अनिल विज की सिफारिश पर बीएस बिंद्रा को सरकार ने पार्षद नियुक्त किया

अनिल विज की सिफारिश पर बीएस बिंद्रा को सरकार ने पार्षद नियुक्त किया: अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और हरियाणा के पहले लगातार तीसरी बार कैबिनेट मंत्री अनिल विज की सिफारिश पर हरियाणा सरकार ने अनिल विज के अति विश्वसनीय सरदार बीएस बिंद्रा को मनोनीत पार्षद नियुक्त किया है जैसे ही बीएस बिंद्रा को नियुक्ति की जानकारी मिली वह फूलों का गुलदस्ता लेकर परिवार व समर्थकों के साथ अनिल विज के निवास पर पहुंचे

अनिल विज का हालचाल जानने पहुुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा

पंजाब आप सरकार खुद को लगी तो खुदा याद आया

जहां अनिल विज का आशीर्वाद लिया और उसके बाद हरियाणा सरकार में नवनियुक्त पार्षद बीएस बिंद्रा का छावनी के गुरूद्वारा में सैंकड़ों छावनी वासियों ने जोरदार स्वागत किया और गुरूद्वारा में उन्हें सिरोपा भेट किया गया। बीएस बिंद्रा ने गुरूग्रंथ साहिब की हजूरी में कहा कि जो उन्हें जिम्मेवारी अनिल विज के आशीर्वाद से मिली है वह उसे ईमानदारी से निभाएंगे और जनहितों में खरा उतरेंगे।