ज्योतिकण न्यूज इंडिया में खबर आने के बाद नितिन को उसके दस्तावेज मिले

अंबाला। (ज्योतिकण): आज अंबाला शहर के सर्कुलर रोड पर स्थित टिंबर मार्किट में लकड़ी का व्यापार करने वाले केके टिंबर के मालिक सुरेंद्र पाल धीमान को आज कुछ दस्तावेज मिले जिसमें आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, बैंक कार्ड थे और जैसे ही वह दस्तावेज कारोबारी सुरेंद्र धीमान के हाथ आए तो उन्होंने इसकी सूचना ज्योतिकण न्यूज इंडिया चैनल के प्रमुख शिव रंजन को दस्तावेजों की जानकारी दी

मेयर ने पटवी प्लांट में भ्रष्टाचार होने का इशारा किया टीम असीम में खलबली

जिसे मोदी चाहेंगे वो होगा बीजेपी का अध्यक्ष

दस्तावेज मिलते ही ज्योतिकण न्यूज इंडिया ने नितिन कुमार पुत्र ओम प्रकाश के गुम हुए दस्तावेजों की खबर चलाई और कुछ घंटों में ही ज्योतिकण न्यूज इंडिया के माध्यम से नितिन कुमार को केके टिंबर के मालिक सुरेंद्र धीमान की दुकान पर जाकर अपने दस्तावेज पहचान बताकर प्राप्त किए और नितिन कुमार ने बताया कि वह सुबह से परेशान था

आपबीती बताते हुए नितिन ने कहा कि वह सर्कुलर रोड पर तेल डलवाने आया था और उसके बाद घर जाकर उसे पता चला कि उसके कागज गुम हो चुके हैं। और जैसे ही सोशल मीडिया पर ज्योतिकण न्यूज इंडिया में चल रही खबर देखी तो वह ज्योतिकण न्यूज इंडिया कार्यालय पहुंचा और शिव रंजन से मिला और उसके बाद उनका आभार व्यक्त किया और सुरेद्र पाल धीमान की दुकान पर अपने दस्तावेज प्राप्त किया। और बताया कि वह सुबह से बहुत परेशान था उसके सभी दस्तावेज अहम थे जिनमें आरसी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व बैंक के कार्ड थे और ज्योतिकण न्यूज इंडिया के माध्यम से उन्हें यह दस्तावेज मिल गए।