नवनियुक्त डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस विभाग जारी किये आदेश

नवनियुक्त डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस विभाग जारी किये आदेश: डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस के कारगर होने से लोग चैन की सांस लेते हैं, कारोबार को बढ़ावा मिलता है। समाज व्यवस्थित व देश आत्मनिर्भर होता है

हरियाणा के डीजीपी ने दिया बड़ा आदेश शेर और बकरी का एक ही घाट पर पानी पीना सुनिश्चित करें

सेंट जोसेफ स्कूल में दीपावली मिलन समारोह में वीरेश शांडिल्य ने की शिरकत

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में दिवाली का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया

अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा के नवनियुक्त डीजीपी ओपी सिंह जो अंबाला में कमिश्नर और पुलिस भी रह चुके हैं और अपनी सराहनीय सेवाएं दे चुके हैं।

आज हरियाणा के नवनियुक्त डीजीपी ओपी सिंह ने हरियाणा के तमाम पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को पत्र जारी करते हुए कहा कि पुलिस सुनिश्चित करे कि शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पीए ताकि शेर को अपनी ताकत का गुमान न हो और बकरी को अपनी कमजोरी का मलाल न हो। ओपी सिंह ने कहा हिंसा और छलावा प्रकृति के स्वभाव में है सभ्य जीवन इसके विरूद्ध अपराध तंत्र का सतत संघर्ष है।

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई ओपी सिंह ने कहा कि प्रजातंत्र का आश्वासन है कि शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पीए और शेर अपनी ताकत का गुमान न करे और बकरी अपने आप को कमजोर न समझे। यह हरियाणा पुलिस को सुनिश्चित करना है ताकि हरियाणा में अपराधी सिर न उठा सके और समाज के लोग उनसे भयभीत न हो पाएं।

हरियाणा के नवनियुक्त डीजीपी ने एक पत्र लिखा जिसमें न्याय निष्पक्षता, आदर शब्द अंकित थे और पत्र में यह भी लिखा कि कुछ लोग इस सामाजिक कानूनी करार को कभी कभी नहीं मानते पुलिस का काम उनको घर घर गली गली, रास्ते डगर, शहर शहर रोकना है डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि दिन प्रतिदिन के कार्याें में पुलिस विभाग राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका को देखे।

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस के कारगर होने से लोग चैन की सांस लेते हैं, कारोबार को बढ़ावा मिलता है। समाज व्यवस्थित व देश आत्मनिर्भर होता है।

हरियाणा के नवनियुक्त डीजीपी जिनको डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजने के बाद नियुक्त किया गया उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि मैं चाहूंगा कि पुलिस अपने आचरण व्यवहार से आप दूसरों के लिए प्रेरणा व विश्वास का स्रोत बने इस बात को समझें कि लोगों ने पीढ़ी दर पीढी बहुत सहा है। पुलिस विभाग से उनको राहत, संरक्षण और सहयोग चाहिए।

ओपी सिंह ने हरियाणा के तमाम पुलिस अधिकारियों, कर्मियों को लिखा इतिहास के इस दौर ने जब आपको राष्ट्रनिर्माण में अग्रणी भूमिका दी है मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस पर खरे उतरेंगे और सही और गलत में आप हमेशा सही की रक्षा करेंगे कीमत जो भी चुकानी पड़े।