अंबाला का डीटीपी सरकार को लगवा रहा है करोड़ों का चूना, सीएलयू मिला नहीं और उसके बावजूद भूमाफिया डाल रहे हैं अवैध मिट्टी
गरीब आदमी अगर नेशनल हाईवे पर या डीटीपी कार्यालय के अधीन पड़ने वाली जगह पर छोटा सा भी अवैध निर्माण कर लेता है तो नेशनल हाईवे व डीटीपी का दस्ता एक मिनट में पीला पंजा चला देता है लेकिन अंबाला शहर का यह भूमाफिया कई एकड़ में अवैध मिट्टी डाल चुका है
ज्योतिकण मौके पर लाइव होकर अवैध मिट्टी की कहानी हरियाणा की सरकार तक व अंबाला के प्रशासन तक पहुंचाएगा, लोगों तक पहुंचाएगा ताकि आम लोगों को पता चले कि किस तरह अंबाला के अलग अलग विभाग के अधिकारी भूमाफियों से मिलकर सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं
अंबाला। (ज्योतिकण): शायद सरकारी अधिकारियों को सरकार तन्ख्वाह कम दे रही है यही कारण है कि वह अवैध वूसली के चक्कर में केंद्र व राज्य सरकार को करोड़ों का चूना लगवा रहे हैं।
संदीप सचदेवा ने असीम गोयल के मुकाबले अपनी लकीर जनता में लंबी की
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उत्कृष्ठ शिक्षा पुरस्कार में मेयर ने किया दीप प्रज्वलित
ऐसा लगता है कि अंबाला शहर में भूमाफियों के साथ मिलकर सरकारी अधिकारी सरकार का खून चूस रहे हैं। बाढ़ ही खेत का खा रही है अंबाला शहर शंभू टोल प्लाजा दिल्ली नेशनल हाईवे पर क्या नेशनल हाईवे के अधिकारी, क्या माईनिंग विभाग के अधिकारी, क्या इरिगेशन विभाग के अधिकारी, क्या डीटीपी व उसके कार्यालय के अधिकारी भूमाफियों को हवा दे रहे हैं और जीटी रोड पर नेशनल हाईवे के अधिकारी अपने ही केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को बदनाम कर रहे हैं और भूमाफिया खुले आम उनके एक्सेस पर अवैध मिट्टी डाल रहा है बिना अनुमति के मिट्टी डाल रहा है लेकिन मोटी रकमें भूमाफिया से डकारने के बाद भूमाफियों के गैर कानूनी कार्यों को हवा दे रहे है।

शंभू टोल प्लाजा से दिल्ली रोड पर कई एकड़ में गैर कानूनी तरीके से माईनिंग अधिकारी से मिलकर करोड़ों रूपए की अवैध मिट्टी डाली जा रही है जिसकी जानकारी खनन मंत्री कृष्ण पंवार तक माईनिंग अधिकारी पहुंचने नहीं दे रहे हैं और अब तक करोड़ों रूपए की अवैध मिट्टी भूमाफिया अंबाला शहर में डाल चुका है और इस मामले में अंबाला शहर के डीटीपी रोहित चौधरी व उनके स्टाफ के अधिकारी भूमाफियों को संरक्षण देते नजर आ रहे हैं यह नायब सैनी सरकार की किस तरह की करप्शन पर जीरो टॉलरेंस नीति है।
जहां डीटीपी ही भूमाफियोंं को संरक्षण दे रहा है और अंबाला शहर में डीटीपी आॅफिस हो या एनएच वन के अधिकारी हों या फिर इरिगेशन विभाग के अधिकारी हों या फिर नगर निगम के अधिकारी या स्थानीय लोकल बॉडी विभाग के अधिकारी सब अंबाला शहर में भूमाफियां को संरक्षण दे रहे हैं डीटीपी को पता है कि अभी भूमाफिया ने सीएलयू के लिए फाइल लगाई है लेकिन फाइल लगाने की आड़ में मोटी रकम देकर भूमाफिया कई एकड़ों में अवैध मिट्टी डालकर सड़कें बनाने का काम शुरू कर रहा है।
गरीब आदमी अगर नेशनल हाईवे पर या डीटीपी कार्यालय के अधीन पड़ने वाली जगह पर छोटा सा भी अवैध निर्माण कर लेता है तो नेशनल हाईवे व डीटीपी का दस्ता एक मिनट में पीला पंजा चला देता है लेकिन अंबाला शहर का यह भूमाफिया कई एकड़ में अवैध मिट्टी डाल चुका है सीएलयू के बिना सड़कें बना रहा है नेशनल हाईवे की अनुमति नहीं है लेकिन इसको कौन हाथ डाले इसने तो सबकी जेबें गरम की हुई हैं।
ज्योतिकण मौके पर लाइव होकर अवैध मिट्टी की कहानी हरियाणा की सरकार तक व अंबाला के प्रशासन तक पहुंचाएगा, लोगों तक पहुंचाएगा ताकि आम लोगों को पता चले कि किस तरह अंबाला के अलग अलग विभाग के अधिकारी भूमाफियों से मिलकर सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं।