अंबाला। (ज्योतिकण): ओबीसी समाज के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा के तेजतर्रार नेता संजय लाकड़ा ने कहा कि भिवानी के लोहारू की बेटी व हरियाणा की बेटी मनीषा की हत्या एक निर्मम हत्या है।
जेल सुप्रीडेंट के खिलाफ वीरेश शांडिल्य ने एसपी को शिकायत दी
SHO बलदेव नगर पुलिस के उच्च अधिकारियों को डाल सकता था मुश्किलों में
हरियाणा में दहशत फैलाने की साजिश है कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने की साजिश है ऐसे अपराधियों के खिलाफ हरियाणा के मुख्यमंत्री

को यूपी के आदित्यनाथ जैसे कड़े व बड़े फैसले लेने होंंगे और संजय लाकड़ा ने कहा ऐसे जघन्य अपराध करने वाले हत्यारों का यूपी की तर्ज पर इंकाऊंटर होना चाहिए जो समय की जरूरत है।
भाजपा के तेजतर्रार नेता संजय लाकड़ा ने कहा कि आज पूरा हरियाणा शर्मिंदा है जो हरियाणा की बेटी को अब तक इंसाफ नहीं मिल पाया। संजय लाकड़ा ने कहा वैसे तो राज्य के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ब्यान दिया कि अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे। ब्यान अपराधियों के लिए मील पत्थर है
लेकिन संजय लाकड़ा ने कहा कि नायब सैनी इसे धरातल पर लागू करें और प्रदेश की बच्चियों के साथ जघन्य अपराध करने वालों को फांसी नहीं दिन दिहाड़े इंकाऊंटर होना चाहिए ताकि अपराधियों में खौफ का संदेश जाए जैसा संदेश पूरे यूपी में अपराधियों को योगी आदित्यनाथ ने दिया हुआ है।