सड़क बनवाने के लिए मुलाना विधायक देंगी धरना

सड़क बनवाने के लिए मुलाना विधायक देंगी धरना: साहा से कालपी तक की करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। इस सड़क में गहरे गड्ढे हो गए हैं और धूल मिट्टी की वजह से प्रदूषण व हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।

वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ: अंबाला में CM ने किया सामूहिक गायन

भूपेंद्र हुड्डा की मुश्किलें बढ़ी: मानेसर लैंड स्कीम में चलेगा केस

इसके साथ ही यह हालात दुर्घटना का कारण बना रहे हैं। इसी को लेकर अब मुलाना से कांग्रेस की विधायक पूजा चौधरी ने सरकार को 15 नवंबर तक का अल्टीमेटम दे दिया है।

उन्होंने कहा कि है कि अगर सरकार ने 15 नवंबर तक इस मार्ग का काम शुरू नहीं कराया ताे वह व सभी कांग्रेस कार्यकर्ता आम लोगों के साथ धरना देंगी।

उन्होंने कहा कि धरने के बाद भी सरकार नहीं जागी तो आमजन के सहयोग से कार सेवा कर इस सड़क को बनाने का काम किया जाएगा। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से खुद इन दोनों मुख्य सड़कों को फोरलेन बनाने की घोषणा की गई थी, लेकिन इन दोनों सड़कों को फोरलेन बनाना तो दूर की बात जो मौजूदा सड़क है, उसको ही ठीक नहीं किया जा रहा है।

पिछले विधानसभा सत्र में सदन में मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री की ओर से जून माह तक प्रदेश की सभी टूटी हुई सड़कों के नवीनीकरण की बात कही गई थी।

मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा और विधानसभा में दिया गया आश्वासन मात्र जुमला साबित हो रहा है।विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने वादे के मुताबिक साहा से कालपी व शहजादपुर जाने वाली सड़कों को फोरलेन बनाने का कार्य जल्द पूरा करवाने का काम करें ताकि राहगीरों व वाहन चालकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।