मंत्री अनिल विज के छोटे भाई की तबीयत बिगड़ी फोर्टिस में उपचाराधीन:एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने फोन कर जाना राजिंदर विज का हाल चाल
असीम ने BJP को गुटबाजी और अंबाला शहर में टीम असीम को ताकत दी
अगर INLD की सरकार बन गयी तो उसी दिन सारे बदमाश हरियाणा छोड़ देंगे
अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री एवं वर्तमान में बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के छोटे भाई राजिंदर विज की तबीयत अचानक खराब हुई, उन्हें छावनी के स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया और उसके बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां राजिंदर विज की हालत पहले से बेहतर है और उन्हें आईसीयू से कमरे में शिफ्ट कर दिया गया।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज से फोन पर बात की और उनके छोटे भाई का हाल चाल जाना। अनिल विज ने बताया कि वह पहले से बेहतर हैं और थोड़ा ब्लड प्रेशर बढ़ गया था जिस कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया लेकिन अब वह ठीक हैं और डॉक्टरों की देख रेख में हैं।
जैसे ही अनिल विज समर्थकों को पता चला कि अनिल विज के भाई राजिंदर विज की तबीयत बिगड़ गई है तो उन्हें मिलने वाले फोर्टिस पहुंचे। हालांकि अनिल विज ने तमाम समर्थकों, साथियों, प्रैस के लोगों व छावनी वासियों से अपील की है कि राजिंदर विज ठीक हैं वह मोहाली आकर परेशान न हों। एक दो दिन राजिंदर विज को छुट्टी मिल जाएगी।