मेरा आसमान एनजीओ असीम गोयल के हारने के बाद अंबाला शहर से गायब: जब असीम गोयल विधायक था उस वक्त वह मेरा आसमान एनजीओ को क्यों चलाता था यह एक चर्चा का विषय है’’
असीम गोयल सार्वजनिक मंच पर आकर बताए कि उसके परिवार का कौन कौन सा सदस्य इस एनजीओ का पदाधिकारी है और आज तक इस एनजीओ के अकाऊंट में देश से विदेश से अंबाला से या अन्य राज्यों से कितनी फंडिंग हुई कितने खर्चे इस एनजीओ ने किए
हाइवे पर कैमरे लगाने को लेकर वीरेश शांडिल्य ने दिया एसपी को ज्ञापन
अबोहर में प्रसिद्ध शोरूम के मालिक संजय वर्मा की हत्या
अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर के पूर्व विधायक एवं नायब सैनी वन सरकार में तकरीबन 7 महीने मंत्री रहे असीम गोयल ने अंबाला शहर से विधानसभा चुनाव हारते ही अपना एनजीओ जिसका नाम मेरा आसमान था वो बंद क्यों कर दिया? मेरा आसमान एनजीओ अंबाला शहर से असीम गोयल के विधानसभा चुनाव हारने के बाद एकदम गायब क्यों हो गया? जब असीम गोयल विधायक थे तो मेरा आसमान एनजीओ जोरों शोरों से 2014 से 2024 तक चला।
मेरा आसमान एनजीओ की सर्वेसर्वा असीम गोयल की धर्मपत्नी व उसके सगे भाई रितेश गोयल हैं और चुनाव हारते ही असीम गोयल के मेरा आसमान एनजीओ को पिटारे में क्यों बंद करके रख दिया। जबकि 2014 से 2024 तक असीम गोयल ने मेरा आसमान एनजीओ भाजपा सरकार के व भाजपा पार्टी के सामांतर चलाया और अपना प्रचार किया यही नहीं मेरा आसमान एनजीओ के सदस्यता फार्मों में भी असीम गोयल की बतौर विधायक फोटो थी।
2014 से 2024 तक असीम गोयल के मेरा आसमान एनजीओ ने खुले आम अपने एनजीओ का अपने निजी प्रचार के लिए इस्तेमाल किया बड़े बड़े सेलीबे्रटी बुलाए, बड़े बड़े सूफी गायक बुलाए लेकिन बोर्ड पर फोटो न तो अपने एनजीओ के बोर्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई न ही कभी उस वक्त के हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की फोटो लगाई न ही अपने एनजीओ के प्रचार के दौरान जिस भाजपा पार्टी ने असीम गोयल को अंबाला शहर से एमएलए बनाया कभी उस पार्टी के कमल के फूल का निशान भी अपने एनजीओ के लाखों रूपए के प्रचार प्रसार में इस्तेमाल नहीं किया और कोरोना काल में भी जहां भाजपा सरकार पूरे देश को बचाने के लिए चिंतित थी वहीं असीम गोयल अपने एनजीओ के माध्यम से अपना प्रचार कर रहा था।


आखिर असीम गोयल का वह एनजीओ मेरा आसमान दस महीने से गायब क्यों है? और जब असीम गोयल विधायक था उस वक्त वह मेरा आसमान एनजीओ को क्यों चलाता था यह एक चर्चा का विषय है। असीम गोयल सार्वजनिक मंच पर आकर बताए कि उसके परिवार का कौन कौन सा सदस्य इस एनजीओ का पदाधिकारी है और आज तक इस एनजीओ के अकाऊंट में देश से विदेश से अंबाला से या अन्य राज्यों से कितनी फंडिंग हुई कितने खर्चे इस एनजीओ ने किए और जबसे असीम गोयल अंबाला शहर का चुनाव हारा तब से असीम गोयल का मेरा आसमान एनजीओ कहां गायब हो गया? कौन से पिटारे में असीम गोयल व उसके परिवार ने मेरा आसमान एनजीओ को बंद करके रख दिया है। जनहित में असीम गोयल को इन बातों का जवाब देना होगा। पूर्व मंत्री असीम गोयल दूसरों पर बड़ी ऊंगली उठाता है लेकिन उसे यह नहीं पता कि उसकी बाकी सारी उंगलिया उसकी तरफ ही है।