अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर में भूमाफियों ने लोगों को गुमराह कर अनेकों अवैध कॉलोनियां बसा दी लेकिन आज भी उन कॉलोनियों में बसे लोग परेशान हैं कारण कॉलोनियां अवैध हैं जिस कारण मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं।
अनिल विज जैसा राजनेता बनना आज के युग में असंभव
हरियाणा पुलिस बन चुकी है अपराधियों की दुश्मन
2014 में अंबाला शहर से भाजपा का विधायक असीम गोयल बना था और 2019 में फिर असीम गोयल विधायक चुना गया और 2024 में कुछ समय के लिए असीम गोयल मंत्री भी बना लेकिन 10 साल में कभी भी असीम गोयल ने अंबाला शहर की अवैध कॉलोनियों को वैध करने की मांग नहीं उठाई।
हालांकि शहर वासी समय समय पर असीम गोयल से मिलते भी रहे लेकिन अंबाला शहर की मेयर सैलजा सचदेवा अंबाला शहर की अवैध कॉलोनी वासियों के लिए वरदान साबित हुई और फरवरी 2025 में सैलजा सचदेवा मेयर बनी उसके तुरंत बाद सैलजा सचदेवा दंपत्ति ने शहर की अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए मांग उठाई, प्रस्ताव पारित किया
पत्र व्यवहार किया जिस कारण अब आने वाले दिनों में अवैध कॉलोनियों को हरियाणा की नायब सैनी सरकार वैध कर सकती है इसका पूरा श्रेय अंबाला शहर की मेयर सैलजा सचदेवा व उसके पति संदीप सचदेवा को जाता है जिन्होंने जनता की अहम समस्या को गंभीरता से लेते हुए पत्नी के मेयर बनते ही अंबाला शहर की अवैध कॉलोनियों को वैध करवाने की मुहिम छेड़ दी।
सैलजा सचदेवा आज जनता की आवाज बन चुकी है और पिछले 10 महीने में सैलजा सचदेवा ने जनहित के मुद्दों को उठाकर सफाई व्यवस्था की ओर विशेष ध्यान देकर यहां तक जो थाने वर्षाें से बंद थे उन्हें मई जून के महीने में सैलजा दंपत्ति ने खुद खड़े होकर जेसीबी के माध्यम से उन नालों को सुचारू करवाया। आज मेयर के रूप में सैलजा सचदेवा अंबाला की जनता की पहली पसंद बन चुकी है।