मेयर ने पति संदीप सचदेवा के साथ बीकानेर मिष्ठान भंडार का उद्घाटन किया

मेयर ने पति संदीप सचदेवा के साथ बीकानेर मिष्ठान भंडार का उद्घाटन किया:

मेयर ने पति संदीप सचदेवा के साथ बीकानेर मिष्ठान भंडार का उद्घाटन किया
मेयर ने पति संदीप सचदेवा के साथ बीकानेर मिष्ठान भंडार का उद्घाटन किया

अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर की मेयर सैलजा सचदेवा ने अपने भाजपा पार्षद पति संदीप सचदेवा के साथ अंबाला शहर के जलबेड़ा रोड पर नवनिर्मित बीकानेर मिष्ठान भंडार का उद्घाटन किया।

DTP ने जग्गी प्रॉपर्टी डीलर की जमीन को अवैध बताकर पीला पंजा क्यों चलाया?

असीम गोयल अपने गुर्गों को कहें खुल कर बोलें नाम लेकर बोलें

इस मौके पर भारी तादाद में शहर वासी मौजूद थे। जलबेड़ा रोड पर नवनिर्मित बीकानेर मिष्ठान भंडार पर पहुंचने पर सैलजा सचदेवा व उसके पति संदीप सचदेवा का जोरदार स्वागत हुआ और मिष्ठान भंडार के संचालक ने सैलजा सचदेवा का पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर मोनू चावला, हरि नारायण चावला, कन्नू शर्मा, रजनीश गुप्ता व भारी तादाद में शहरवासी मौजूद थे। ज्योतिकण से बात करते हुए सैलजा सचदेवा ने मिष्ठान भंडार के संचालकों को बधाई दी और भगवान से दुआ की कि जलबेड़ा रोड पर जो मिष्ठान भंडार खुला है वह पूरे अंबाला में नाम कमाएं और उसकी क्वालिटी लोगों तक पहुंचे