संजय लाकड़ा के नेतृत्व में सैन समाज के अध्यक्ष मदन लाल व अन्य मेयर से मिले: अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर की मेयर सैलजा सचदेवा दिन प्रतिदिन शहर के हर व्यक्ति के दिल में एक जगह बना रही है सैलजा सचदेवा को मिलकर अंबाला शहर का कोई भी व्यक्ति यह नहीं समझता कि वह मेयर से मिल रहे हैं।
अभय सिंह चौटाला का बड़ा ब्यान: हरियाणा में गुंडागर्दी को सरकार का संरक्षण
अंबाला खबरनामा की एडिटर इन चीफ पूनम शर्मा को सैंकड़ों लोगों ने बधाई दी
मेयर सैलजा सचदेवा के चाहे सेक्टर 7 निवास पर मिलो या उन्हें नगर निगम में या फिर किसी सार्वजनिक स्थल पर सैलजा सचदेवा सबको नम्रता से मिलती हैं और आज मेयर सैलजा सचदेवा अंबाला शहर की जनता की आवाज बन चुकी है। इसी कड़ी में आज ओबीसी समाज से आने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय लाकड़ा के नेतृत्व में सैन समाज का एक प्रतिनिधि मंडल मेयर सेलजा सचदेवा से उनके निवास पर मिला इस मौके पर सैन समाज के अध्यक्ष मदन लाल व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
सैन समाज के अध्यक्ष मदन लाल ने मेयर सैलजा सचदेवा को शहर में करवाए जा रहे जनहित के कार्यों पर बधाई दी और इसी के साथ सैन समाज क अधिकारियों ने संजय लाकड़ा की मौजूदगी में और संजय लाकड़ा के प्रयासों से 10 जुलाई को सैन समाज की मूर्ति स्थापना दिवस का निमंत्रण दिया जिसे सैलजा सचदेवा ने सहर्ष स्वीकर किया और कार्यक्रम में पहुंचने की तुरंत स्वीकृति दी। इस मौके पर रोहित रूप चंद, नीरज सहित सैन समाज के दर्जनों लोग मौजूद थे।
ज्योतिकण से बातचीत करते हुए संजय लाकड़ा ने कहा कि आज एक सैन समाज का प्रतिनिधि मंडल सैलजा सचेदवा से उनके सेक्टर 7 निवास पर मिला और उनसे कई विषयों पर चर्चा की। वहीं सैन समाज के प्रधान मदन लाल ने कहा कि सैलजा सचदेवा ने समाज में हर आदमी को साथ लेकर चल रही है जो हर अंबाला शहर के लोगों के लिए गर्व की बात है।
मदन लाल ने कहा कि उनका समाज भाजपा पार्टी का भी आभार व्यक्त करता है जो उन्होंने मेयर का टिकट संदीप सचदेवा की पत्नी सैलजा सचदेवा को दिया जो वर्षाें से भाजपा के लिए तो समर्पित हैं ही बल्कि समाज के हर व्यक्ति की मदद करते हैं।