पैसों के लिए नाबालिग का अपहरण: पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार: तरावड़ी क्षेत्र में पैसों के लेन-देन के विवाद के चलते पांच लोगों ने एक नाबालिग मजदूर का अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही तरावड़ी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
फैक्ट्री में आग: नौ महीने की बच्ची की मौत और दो घायल
करनाल के तरावड़ी क्षेत्र में पैसों के लेन-देन के विवाद के चलते पांच लोगों ने एक नाबालिग मजदूर का अपहरण कर लिया। घटना लल्याणी रोड पर एक ढाबे के बाहर हुई, जहां नाबालिग खाना लेने आया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक घंटे के भीतर नाबालिग को सकुशल ढूंढ लिया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक रविवार रात करीब 9 बजे नाबालिग, जो लल्याणी रोड पर एक मैरिज पैलेस में मजदूरी करता है, खाना लेने के लिए पास के ढाबे पर पहुंचा। ढाबा मालिक कमल ने बताया कि नाबालिग ने खाना पैक करवाया और जैसे ही वह ढाबे से बाहर निकला, एक फॉर्च्यूनर गाड़ी उसके सामने रुकी। गाड़ी से उतरे पांच युवकों ने नाबालिग को जबरन पकड़ा, उसके साथ मारपीट की, और उसे गाड़ी में डालकर लल्याणी गांव की ओर भाग गए। इस दौरान नाबालिग का पैक किया खाना सड़क पर गिर गया।
घटना की सूचना मिलते ही तरावड़ी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी की और असंध के जलमाना पुलिस चौकी के पास नाका लगाया। जैसे ही पुलिस को फॉर्च्यूनर गाड़ी दिखी, उन्होंने उसे रोका और गाड़ी की तलाशी ली। नाबालिग गाड़ी में ही मिला, और सभी पांच आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
तरावड़ी थाना के जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर मनजीत सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि लल्याणी रोड पर एक ढाबे के बाहर से कुछ युवक एक नाबालिग को गाड़ी में जबरन ले गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अपहरण का कारण पैसों का लेन-देन है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और नाबालिग को सुरक्षित बचा लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी ताकि मामले की गहराई से जांच हो सके। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।