सेंट जोसफ स्कूल प्रांगण में बिखरी जन्माष्टमी की धूम

सेंट जोसफ स्कूल प्रांगण में बिखरी जन्माष्टमी की धूम: 14 अगस्त दिन गुरुवार को अम्बाला शहर स्थित सेंट जोसफ स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार विशेष उत्साह से मनाया गया । कार्यक्रम का आरंभ माननीय मुख्य अतिथिगण (जर्नलिस्ट्स)एवं प्रधानाचार्या जी द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी की आरती द्वारा किया गया, स्कूल प्रांगण में फैली खुशबू और हवाएँ जहाँ एक ओर वातावरण की पवित्रता का एहसास दिला रही थी, वही स्कूल प्रांगण में अठखेलियाँ करते बाल- गोपाल व कृष्ण राधा का रूप धरे मनमोहक बच्चे इस वातावरण को और भी आकर्षक बना रहे थे।

केंद्र व राज्य सरकार बतायें क्या भारत वास्तव में आजाद हो चुका है?

सब कुछ सीखा हमने न सीखी होशियारी

तत्पश्चात् कई रंगारंग कार्यक्रम जैसे :- कृष्ण जन्म, भगवान कृष्ण की आरती, समूहिक नृत्य-गायन द्वारा श्रीकृष्ण की लीलाओं को प्रस्तुत किया गया जिसने दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम का अंत बड़े ही आकर्षक रूप में मटकी फोड़कर किया गया जिसमें आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथिगण (जर्नलिस्ट्स)और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया , जो इस कार्यक्रम का केंद्रीय आकर्षण रहा। विद्‌यालय की इस पावन छटा ने अनायास ही सबको वृंदावन की कुंज गलियों में पहुँचा दिया।

वि‌द्यालय की डायरेक्टर मैम श्रीमती किरण बैनर्जी, डिप्टी डायरेक्टर मैम आशिमा किरण बैनर्जी व प्राधानाचार्या श्रीमती सोनिका माहना ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दी। साथ ही साथ भगवान श्री कृष्ण की तरह सच्चे व नेक बनकर अपने मार्ग पर आगे बढ़ते हुए हर तरफ प्यार को फैलाने व बाँटने का संदेश दिया क्योंकि प्यार (प्रेम) ईश्वर का दिया हुआ वह खूबसूरत तोहफा है जो जितना बाँटोगे उतना पाओगे ।