जग्गी ने असीम गोयल को लाखों खर्च कर दी बधाई

जग्गी ने असीम गोयल को लाखों खर्च कर दी बधाई: सरबजोत जग्गी ने संदेश दिया कि झुके हुए पेड़ों को ही फल लगते हैं वही छाया दे सकते हैं

अंबाला। (ज्योतिकण): सुना था माफ करने वाला बड़ा होता है यह भी अपने बुजुर्गों से सुना था आदमी एहसान में मरता है नुकसान में नहीं और यह बात जग्गी सिटी सेंटर के मालिक सरबजोत सिंह जग्गी ने साबित कर दी।

कार्तिकेय शर्मा से मिल समस्याओं को लेकर वीरेश शांडिल्य ने सौंपा ज्ञापन

राव नरेंद्र ने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए खोला तीसरा नेत्र

जिस पूर्व मंत्री

जग्गी ने असीम गोयल को लाखों खर्च कर दी बधाई
जग्गी ने असीम गोयल को लाखों खर्च कर दी बधाई
जग्गी ने असीम गोयल को लाखों खर्च कर दी बधाई
जग्गी ने असीम गोयल को लाखों खर्च कर दी बधाई

ने जग्गी सिटी सेंटर के बहुत से हिस्से को अवैध बताकर उस पर पीला पंजा चलवाकर जग्गी सिटी सेंटर का करोड़ों का नुकसान किया था

और जग्गी सिटी सेंटर की मीडिया व सोशल मीडिया में पूर्व मंत्री असीम गोयल के कारण बदनामी हुई थी लेकिन जग्गी सिटी सेंटर का मालिक सरबजोत सिंह जग्गी अलग दिल व आत्मा का निकला कि उसने असीम गोयल के 25 अक्तूबर के जन्मदिन पर तमाम राष्ट्रीय अखबारों में लाखों के विज्ञापन देकर असीम गोयल के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी।

हालांकि असीम गोयल ने ताकत के नशे में सरबजोत सिंह जग्गी के जग्गी सिटी सेंटर पर पीला पंजा चलाते हुए तहस नहस किया था लेकिन सरबजोत जग्गी ने समाज में एक अनूठी मिशाल पेश की उन्होंने असीम गोयल से द्वेष भावना रखने की बजाए लाखों रूपए खर्च कर तमाम राष्ट्रीय अखबारों में असीम गोयल के जन्मदिन के विज्ञापन देकर एक सकारात्मक संदेश जग्गी परिवार ने समाज को दिया।

लड़वाने वाली दुनिया है आज कल तो अपने ही दुश्मन बन जाते हैं लेकिन सरबजोत जग्गी ने उस असीम गोयल को जिसका 25 अक्तूबर को जन्मदिन था उसे जन्मदिन की बधाई देकर यह संदेश दिया कि मुझे उनसे कोई नाराजगी नहीं क्योंकि कहते हैं समय से पहले और भाग्य से अधिक कुछ नहीं मिलता और जो भाग्य में होगा चल कर आएगा और जो भाग्य में नहीं होगा वह आकर भी चला जाएगा।

हालांकि अंबाला शहर के लोग 25 अक्तूबर को जग्गी सिटी सेंटर की तरफ से असीम गोयल को जन्मदिन की बधाई देने वाले अखबारों में विज्ञापन देखकर हैरान हुए लेकिन सरबजोत जग्गी ने संदेश दिया कि झुके हुए पेड़ों को ही फल लगते हैं वही छाया दे सकते हैं।