असीम गोयल के स्ट्रीट लाइट घोटाले की दूंगा शिकायत: वीरेश शांडिल्य: वीरेश शांडिल्य ने कहा अंबाला शहर की जनता को असीम गोयल के भ्रष्टाचार के खिलाफ जनआंदोलन खड़ा करना होगा, निर्मल सिंह खामोश क्यों?
असीम गोयल भोले भाले लोगों का कर रहा है इस्तेमाल
मंत्री अनिल विज भाजपा के राष्ट्रीय सचिव धनखड़ से मिले
अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर में करोड़ों रुपये का कथित स्ट्रीट लाइट घोटाला सामने आया है। एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 2021 से 2025 के बीच एक ही प्रोजेक्ट के लिए तीन बार मंजूरी ली गई, लेकिन शहर में न तो पूरी लाइटें लगीं और न ही पैसों का सही हिसाब मिला। मई 2021 में 30 करोड़ रुपये का टेंडर मंजूर हुआ, जून 2023 में 27 हजार स्ट्रीट लाइट लगाने की मंजूरी मिली और मार्च 2025 में फिर 17.35 करोड़ रुपये की 26,215 स्ट्रीट लाइटों को मंजूरी दी गई।
शांडिल्य ने सवाल उठाया कि आखिर 2021 और 2023 में लगी स्ट्रीट लाइटें कहां गईं, टेंडर किसे मिला और मंजूर हुए करोड़ों रुपये का क्या हुआ। उन्होंने कहा कि अगर तीनों मंजूरियां जोड़ दी जाएं तो अब तक अंबाला शहर में 75 हजार लाइटें लग जानी चाहिए थीं, लेकिन हकीकत अलग है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह जनता के टैक्स के पैसों की खुली लूट है और वह इसकी शिकायत हरियाणा विजिलेंस प्रमुख को चंडीगढ़ में सौंपेंगे तथा जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट तक जाएंगे।
शांडिल्य ने कहा अंबाला शहर की जनता का पैसा असीम गोयल को हड़पने नहीं दूंगा और सच सामने आने तक लड़ाई जारी रहेगी । शांडिल्य ने स्वाल किया कि 2021 और 2023 में मंजूर स्ट्रीट लाइटें आखिर कहां लगीं और इनका टेंडर किसने लिया और जो करोड़ों रुपये स्वीकृत हुए, उनका इस्तेमाल कहां हुआ और एक ही प्रोजेक्ट के लिए तीन बार मंजूरी क्यों दी गई? शांडिल्य ने कहा इस बार स्ट्रीट लाइट लगाने का ठेका सूर्या कंपनी का हैं तो पिछले 2021 व 2023 में ठेका किसके पास था।
असीम गोयल श्वेत पत्र जारी करें और मीडिया में आकर बतायें और उनके आरोपों को गलत सिद्ध कर दूध का दूध और पानी का पानी अंबाला शहर की जनता के सामने लायें।
वहीं शांडिल्य ने कहा इस बारे में अंबाला शहर के विधायक निर्मल सिंह भी आगे आयें और निगम के बाहर धरना दें और सभी पार्टियां इस धरने में आगे आयें और वह भी निर्मल सिंह के साथ धरने में बैठेंगे और उन्होंने कहा सभी 20 वार्डों में अगर 1000 लाइट भी लगी तो अब तक हर वार्ड में 3 हजार लाइट लगी पर दुर्भयपूर्ण है कि अंबाला शहर की हर दूसरी अंधकार में हैं और या तो लाइट लगी नहीं है या लाइट काम नहीं करती। शांडिल्य ने कहा अंबाला शहर में बड़े विकास करवाने की डींगे हांकने वाले असीम गोयल के तमाम प्रोजेक्ट बंद पड़े है और हर प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार हैं।