अंबाला खबरनामा की एडिटर इन चीफ पूनम शर्मा को सैंकड़ों लोगों ने बधाई दी: अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर केवरिष्ठ पंजाब केसरी के पत्रकार रहे स्व. हीरा नंद शर्मा की भतीजी एवं नगर निगम से सेवानिवृत्त अधिकारी जुगल किशोर की बेटी पूनम शर्मा को आज उनके जन्मदिन पर पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों व पत्रकार जगत से जुड़े साथियों ने जन्मदिन की बधाई दी। पूनम शर्मा खबरनामा अखबार की एडीटर हैं और आज पत्रकारों ने भी पूनम शर्मा के निवास पर जाकर केक काट उन्हें जन्मदिन की बधाई दी
अपने विरोधी से कभी भी डरना नहीं चाहिए
दौर कोई भी हो अनिल विज का डंडा हमेशा मजबूत रहा है
श्रीमती पूनम शर्मा एक मेहनती पत्रकार हैं और आज पारिवारिक सदस्यों ने भी पूनम शर्मा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया इस मौके पर पूनम के पिता जुगल किशोर शर्मा, माता शिवानी व ससुराल पक्ष के लोग भी अंबाला में पूनम शर्मा के जन्मदिन पर मौजूद रहे। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ज्योतिकण न्यूज इंडिया के प्रमुख शिव रंजन, पत्रकार राजीव भाटिया ने भी पूनम शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी।