बलदेव नगर SHO के क्षेत्र में गुंडों का हुडदंग: 22 साल के युवक की टांग तोड़ी: अंबाला। (ज्योतिकण): बलदेव नगर थाना के एसएचओ रमेश कुमार के क्षेत्र में बीते कल पार्षद मनीष आनंद मन्नी की कार पर हमला हुआ अभी वह हमला करने वाले हमलावर गिरफ्तार नहीं हुए आज बलदेव नगर थाना के क्षेत्र में पड़ने वाले शनि मंदिर के पास तीन युवकों ने दिन दिहाड़े 22 वर्षीय राहुल पर ताबड़तोड़ हमला डंडो व बिंडो से करना शुरू कर दिया।
हेल्थ पुलिस और अदालतों को बिल्कुल निष्पक्ष व ईमानदार होना होगा
मेयर के प्रोग्राम का बायकॉट करने वाले भाजपा पार्षद नपेंगे
गंभीर हालत में जख्मी राहुल को सिविल अस्पताल लाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। हमला करने वाले गगन, राहुल व अन्य थे। इस घटन के बाद बलदेव नगर क्षेत्र में डर का माहौल है और बलदेव नगर थाना का प्रभारी रमेश कुमार अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्था मजबूत करने में पूरी तरह असमर्थ व फेल नजर आ रहे हैं।
जिस तरह बलदेव नगर में दिन दिहाड़ गुंडागर्दी हुई उससे पीड़ित परिवार में ही नहीं बलदेव नगर में भी डर का माहौल बना हुआ है आज पीड़ित के पिता राजेश कुमार ने बताया कि 17 जुलाई को उन पर हमला हुआ था लेकिन आज तक बलदेव नगर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया और आरोपी खुले आम घूम रहे हैं यह किस तरह की कानून व्यवस्था है। 17 जुलाई को राहुल पर गंभीर हमला हुआ
जिसमें राहुल की हमलावरों ने बेरहमी से पिटाई कर टांग तोड़ दी और डॉ. अशोक सारवाल के अस्पताल में पीड़ित राहुल का आॅपरेशन हुआ लेकिन पीड़ित के पिता डरे हुए हैं और उन्हें एसपी अंबाला से मांग की है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। 17 जुलाई को उनके बेटे पर जान लेवा हमला हुआ था लेकिन आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी खुले आम बेखौफ घूम रहे हैं।