गृह मंत्री अमित शाह नायब सैनी की मौजूदगी में अनिल विज की पीठ थपथपा गए

अनिल विज ने कुरूक्षेत्र की धरती पर गृह मंत्री अतिम शाह का जोरदार स्वागत किया

गृह मंत्री अमित शाह नायब सैनी की मौजूदगी में अनिल विज की पीठ थपथपा गए: मंत्री अनिल विज बोले: देश के किसी गृह मंत्री ने आजाद भारत के कानून दिए तो उस गृह मंत्री का नाम अमित शाह है और देश की 140 करोड़Þ जनता आजाद भारत के कानून बनाने पर अमित शाह को नमन करती है

हरियाणा की अफसरशाही में भी अनिल विज और अमित शाह की मुलाकात चर्चा का विषय है

अनिल विज भाजपा की राजनीति में अंगद की भूमिका में

मास्टर शिवप्रसाद के बाद BJP में सैलजा सचदेवा ईमानदार साबित हुई

अंबाला। (ज्योतिकण): देश के सबसे ताकत गृह मंत्री अमित शाह बीते कल 3 अक्तूबर को भगवान कृष्ण की धरती कुरूक्षेत्र में थे और तीन कानूनों को लेकर विशाल जनसभा हुई लेकिन कल कुरूक्षेत्र की धरती पर नजारा कुछ अलग देखने को मिला।

जब देश के गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में हरियाणा के बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज से मिले तो अनिल विज का कद बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में अमित शाह ने अनिल विज की पीठ थपथपाई और उनके पार्टी समर्पण व उनकी बतौर मंत्री कार्यशैली की तारीफ की और अनिल विज को हरियाणा में भाजपा की बिग गन बताया।

अमित शाह ने कहा अनिल विज हमारे कदावर नेता हैं और अनिल विज जैसे नेता पार्टी का स्वाभिमान हैं इतनी बातें जो अनिल विज को पीठ थपथपाते बोल रहे थे वो तमाम बातें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सुन रहे थे और अनिल विज ने भी गरम जोशी से देश के गृह मंत्री अमित शाह का भगवान कृष्ण की धरती कुरूक्षेत्र में स्वागत किया

और कहा कि 1947 के बाद अगर देश के किसी गृह मंत्री ने आजाद भारत के कानून दिए तो उस गृह मंत्री का नाम अमित शाह है और देश की 140 करोड़Þ जनता आजाद भारत के कानून बनाने पर अमित शाह को नमन करती है और अनिल विज ने अमित शाह को कहा कि वह पूरे देश के लिए आज वह एक सुरक्षा कवच बन चुके हैं।

फिलहाल कल की अमित शाह व अनिल विज की मुलाकात हरियाणा में नहीं बल्कि देश के सोशल मीडिया में तेजी से फैल रही है और हरियाणा की अफसरशाही में भी अनिल विज और अमित शाह की मुलाकात चर्चा का विषय है।