अंबाला शहर में कूड़े के ढेर और टूटी सड़कों से जनता परेशान: अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर में बीते कई महीनों से कूड़े की समय पर सफाई न होने और सड़कों की बदहाल हालत ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
कई मुख्य बाजारों, कॉलोनियों और आवासीय इलाकों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिससे दुर्गंध फैल रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है
मंत्री अनिल विज को लेकर मीडिया द्वारा दर्शाई खबर समझ से बाहर
मेयर सैलजा सचदेवा ने उठाई अवैध कॉलोनियों को वैध करने की मांग
कि नगर निगम को कई बार शिकायतें देने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। वहीं, सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण रोजाना यात्रियों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बारिश के दिनों में यह समस्या और भी बढ़ जाती है। नागरिकों ने प्रशासन से तुरंत कदम उठाने, नियमित कूड़ा उठाने की व्यवस्था बहाल करने और जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।