क्या अंबाला शहर की भाजपा पर असीम गोयल का कब्जा हो चुका है?

क्या अंबाला शहर की भाजपा पर असीम गोयल का कब्जा हो चुका है?: जिस भारतीय जनता पार्टी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खून पसीने से सींच न केवल 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनाई बल्कि आज देश के अधिकतर राज्यों में भाजपा सत्ता में है इसका कारण नरेंद्र मोदी व अमित शाह हैं।

क्या दीपक सूरा अपने कमिश्नर लाठर के खिलाफ सार्वजनिक ब्यान दे सकता है?

छावनी में कोई बड़ा कांग्रेस नेता आए तो पहले कांग्रेस दफ्तर आए :परविंदर परी

नरेंद्र मोदी की 2014 की हवा में ऐसे ऐसे नेता सांसद बन गए, विधायक बन गए जो अपने क्षेत्र के गांव के सरपंच बनने के काबिल नहीं क्योंकि लोगों ने मोदी को देखा उन्होंने इस बात की परवाह नहीं की कि चुनाव कौन लड़ रहा है लोगो को विश्वास था कि जो मोदी देश के लिए करेंगे वह आज तक शायद किसी पीएम ने न किया हो और आज भाजपा का परचम भारत में तो लहरा ही रहा है बल्कि भाजपा का परचम पूरे विश्व में लहरा रहा है।

लेकिन भाजपा में भी कुछ ऐसे स्वार्थी नेता बन चुके हैं जिनको पार्टी से कोई मतलब नहीं पार्टी कमजोर हो रही है उनकी सेहत पर कोई असर नहीं ऐसा ही उदाहरण अंबाला शहर के पूर्व विधायक असीम गोयल हैं जिन्होंने अंबाला भाजपा को अपने कब्जे में किया हुआ है और भाजपा के जिलाध्यक्ष मंदीप राणा फूल के मोहताज नहीं पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के मोहताज नहीं बस उनके लिए असीम उनका आका है।