हरियाणा पुलिस बन चुकी है अपराधियों की दुश्मन: सीएम नायब सैनी एक अच्छे जौहरी साबित हुए जिन्होंने ओपी सिंह जैसे काबिल आईपीएस अधिकारी को हरियाणा का डीजीपी लगाया है
सुप्रीम कोर्ट देश की जिला अदालतों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दें
डीजीपी ओपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अपराध की कमर तोड़ी
हरियाणा पुलिस ने अब तक अपराधियों के पास से 161 देसी कट्टे, 146 पिस्तौल और 537 कारतूस बरामद कर बड़ी अनहोनी को रोका
अंबाला। (ज्योतिकण): शायर ने बहुत सुंदर पंक्तियां लिखी ‘‘मंजिलें उन्हीें को मिलती हैं जिनके सपनों में दम होता है, खाली पंख से उड़ान नहीं होती मजबूत इरादे भी जरूरी होते हैं’’ इन शब्दों को जमीन पर अपराधियों के खिलाफ हरियाणा के नवनियुक्त डीजीपी ओपी सिंह ने उतारा है।
आज जहां डीजीपी ओपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस की छवि बुलंदियों पर चली गई और आज खाकी का सम्मान हरियाणा की पौने तीन करोड़ जनता में बढ़ा है जिसका कारण हरियाणा पुलिस के जरनल ओपी सिंह है जिनको शत्रुजीत कपूर की जगह हरियाणा का डीजीपी लगाया गया है।
डीजीपी ओपी सिंह के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ न केवल मुहिम छेड़ी हुई है बल्कि हरियाणा पुलिस ओपी सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ आक्रामक हो चुकी है जिसके चलते 22 दिन में हरियाणा पुलिस ने 75 सौ अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया।
डीजीपी ओपी सिंह का अपराधियों को, गैंगस्टरों को खुली चुनौती है क्राइम करके भागते क्यों हैं? आज हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस का कोंम्बो चेहरा नजर आने लग गया है जनता से पुलिस का संबंध मधुर हुआ है और अपराधी अब खाकी से भय खाने लग गए हैं
जिस खाकी पर आरोप लगते थे कि वह अपराधियों से मिली हुई है आज उसी खाकी से अपराधी भयभीत हैं जिसका श्रेय हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को भी सीधे तौर पर जाता है क्योंकि हरियाणा के सीएम नायब सैनी एक अच्छे जौहरी साबित हुए जिन्होंने ओपी सिंह जैसे काबिल आईपीएस अधिकारी को हरियाणा का डीजीपी लगाया है।
आज हरियाणा में डीजीपी ओपी सिंह के नेतृत्व में आॅपरेशन ट्रैक डाऊन केवल अपराधियों की गिरफ्तारी तक सीमित नहीं रहा बल्कि उनके संसाधनों को नष्ट करने में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। हरियाणा पुलिस ने अब तक अपराधियों के पास से 161 देसी कट्टे, 146 पिस्तौल और 537 कारतूस बरामद कर बड़ी अनहोनी को रोका।
यही नहीं डीजीपी ओपी सिंह के नेतृत्व में नशा तस्करों पर भी हरियाणा पुलिस बिजली की तरह गिर रही है और 22 दिन में डीजीपी ओपी सिंह के आदेशों के बाद पुलिस पूरी तरह लोडेड नजर आ रही है और हब तक साढ़े 4 किलो हेरोईन, 402 किलो चरस, 397 किलो गांजा, और 799 किलो चूरापोस्त बरामद किया गया
और शराब के तस्करों पर नकेल कसते हुए 12 हजार से अधिक शराब की बोतल औश्र 2985 से ज्यादा लहान जब्त किया है। यही नहीं ओपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ भी पहले से ज्यादा चुस्त व अपराधियों के खिलाफ सख्त नजर आ रही है और एसटीएफने 2 ग्रेनेड और एक आईईडी बरामद कर हरियाणा को बड़ी आतंकी साजिश से बचाया।