हरियाणा सरकार ने दागदार पुलिस अधिकारी को सीआईडी में लगा दिया: हरियाणा में सीआईडी विंग का प्रभाव सबसे ज्यादा बंसीलाल की सरकार में दिखा था उस वक्त सतिंदर बिश्नोई आईपीएस डीआईजी सीआईडी थे और उनका प्रभाव बहुत था और सीआईडी विभाग की कीमत भी उन्होंने मजबूत की थी।
मेयर सैलजा सचदेवा पति संग कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिरसा से मिली
मेरा आसमान एनजीओ असीम गोयल के हारने के बाद अंबाला शहर से गायब
हालांकि उसके बाद केपी सिंह आईजी सीआईडी रहे, पीवी राठी एडीजीपी सीआईडी हुडडा सरकार में रहे, अनिल राव व आलोक मित्तल मनोहर लाल खट्टर सरकार में सीआईडी प्रमुख रहे और आलोक मित्तल तो नायब सैनी वन सरकार में भी सीआईडी प्रमुख थे अब नायब सैनी टू सरकार में सौरभ सिंह एडीजीपी सीआईडी हैं लेकिन जो प्रभाव बंसीलाल की सरकार में डीआईजी सीआईडी सतिंदर बिश्नोई का रहा शायद वैसा प्रभाव बाकी सीआईडी प्रमुख नहीं बना पाए कारण तो कई होंगे लेकिन मुख्यमंत्री को इस बात पर चिंतन करना चाहिए क्योंकि सीआईडी विभाग सरकार की रीढ़ की हड्डी होता है
सरकार की कमियों को मुख्यमंत्री तक ईमानदारी से पहुंचाना, भ्रष्ट अधिकारियों की जानकारी मुख्यमंत्री तक भेजना, सरकारी कार्यों में घपले होने की जानकारी मुख्यमंत्री तक भेजना और मनमर्जी करने वाले पुलिस व सिविल अधिकारियों की जानकारी सीएम तक भेजना सरकार का जिम्मा है लेकिन अब तो दागदार अधिकारी ही सीआईडी में लग रहे हैं
अंबाला शहर में रजनीश यादव डीएसपी सीआईडी है जो झुठे मुकदमें बनाने का मास्टर माइंड है अगर उसकी जांच करें तो वह सीआईडी में लगने लायक नहीं खुद जेल जाने का पात्र है सैशन अदालत ने डीएसपी सीआईडी रजनीश यादव के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करने पर गंभीर टिप्पणी की यहां तक गृह मंत्री होते हुए अनिल विज ने रजनीश यादव को सस्पेंड करने के आदेश दिए लेकिन रजनीश यादव पैसे के दम पर अपनी हर शिकायत को फाइल करवा लेता है आज उसी भ्रष्ट अधिकारी को सौरभ सिंह एडीजीपीसी आईडी को अपना डीएसपी सीआईडी लगाया हुआ है अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सिर भाजी टके सिर खाजा।