कारगिल के तमाम शहीदों के परिजनों को गैस एजेंसी व पेट्रोल पंप दिए जाएं

कारगिल के तमाम शहीदों के परिजनों को गैस एजेंसी व पेट्रोल पंप दिए जाएं: एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन किया और कारगिल में हुए शहीदों की हर राज्य में बने म्यूजियम

असीम गोयल का विकास देख लोग रो रहे और दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे

मनोज गोयल ने अंबाला शहर आगमन पर मंत्री अनिल विज का स्वागत किया

चंडीगढ़। (ज्योतिकण): एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन किया और कहा कि इन्हीं की शहादत की बदौलत आज हिन्दुस्तान है।

वीरेश शांडिल्य ने आज कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन कर पत्रकारों को कहा कि हमें कैप्टन विक्रम बत्रा यमुनानगर के नवीन वैद्य, नायक लीला राम, बलिदानी रियासत अली सहित तमाम देश के उन जवानों को जिन्होंने अपना सर्वोच्च शहादत देकर पाकिस्तान आतंकवादियों को मौत के घाट उतार कारगिल की चोटी पर भारतीय तिरंगा लहराया।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्हें गर्व है कि 26 जुलाई 2002 को उन्होंने दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकाल पाकिस्तान आतंकवादियों को ललकारा था और उनकी आतंकवाद विरोधी रथयात्रा को हरी झंडी कारगिल के शहीद अतुल सोमरा के माता पिता व परिवार ने दी थी।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह मरते दम तक पाकिस्तानी आतंकवादियों, बब्बर खालसा के आतंकवादियों, खालिस्तानियों सहित देशद्रोही ताकतों को ललकारते रहेंगे। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने देश के रक्षामंत्री सहित केंद्र सरकार से मांग की है कि कारगिल शहीदों के परिजनों को जिनको गैस एजेंसी या पेट्रोल पंप नहीं मिले उन्हें अलॉट किए जाएं और उनके परिजनों व माता पिता की सरकार सुध ले न कि कारगिल दिवस पर ही उन्हें श्रद्धांजलि दी जाए।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि कारगिल के तमाम शहीदों की गाथा देश के हर राज्य में बताने के लिए म्यूजियम बनें ताकि देश की युवा पीढ़ी को पता चल सके कि भारतीय सेना ने किस तरह पाकिस्तान के दांत खट्टे करते हुए तिरंगे की आन बान शान के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।