पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक व पूर्व डिप्टी CM चंद्रमोहन कल अंबाला पहुंचेंगे:जानकारी मिली है कि हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम व पंचकूला से कांग्रेस विधायक चंद्रमोहन भी अनुशासन कमेटी के चेयरमैन के समक्ष उन कांग्रेसियों के नाम उजागर कर सकते हैं जिन्होंने उन्हें हरवाने की साजिश रचने का प्रयास किया
गुरूतेग बहादुरके शहीदी दिवस पर कार्तिकेय शर्मा को किया विश्व हिन्दु तख्त ने सम्मानित
हरियाणा मेंबनेगा एंटीटेररिस्ट सेल फरीदाबाद में आतंकी गतिविधि केबाद फैसला
अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 1991 में प्रदेशाध्यक्ष रहे एवं सोनीपत से पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल को हराकर सांसद बनने वाले हरियाणा कांग्रेस अनुशासन कमेटी के चेयरमैन चौधरी धर्मपाल सिंह मलिक व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल के बड़े बेटे व पांचवी बार के विधायक और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन कल दिनांक 22 नवंबर को सुबह 11 बजे अंबाला छावनी

इस बैठक में 5 जिलों के विधायक भी शामिल होंगे और जानकारी के मुताबिक धर्मपाल मलिक उन शिकायतों पर चर्चा करेंगे जो शिकायतें कांग्रेस उम्मीदवारों ने कांग्रेस नेताओं की दी हुई है कि किस वजह से और किनकी वजह से कांग्रेस हारी है।
चौधरी धर्मपाल मलिक को हाल ही में कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा कांग्रेस अनुशासन कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया है। चौधरी धर्मपाल मलिक सख्त मिजाज व एक समर्पित कांग्रेसी हैं और जब से चौधरी धर्मपाल मलिक हरियाणा कांग्रेस अनुशासन कमेटी के चेयरमैन बने हैं तब से असंतुष्ट कांग्रेसी और बागी कांग्रेसी ब्यानबाजी से बच रहे हैं।
वहीं जानकारी मिली है कि हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम व पंचकूला से कांग्रेस विधायक चंद्रमोहन भी अनुशासन कमेटी के चेयरमैन के समक्ष उन कांग्रेसियों के नाम उजागर कर सकते हैं जिन्होंने उन्हें हरवाने की साजिश रचने का प्रयास किया।
कल की बैठक में अंबाला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष परविंदर परी भी मौजूद रहेंगे और अंबाला शहर के कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल डिम्पी, अंबाला शहर के विधायक निर्मल सिंह, नारायणगढ़ की विधायक शैली चौधरी भी बैठक में मौजूद रहेंगी। पता चला है कि कल की बैठक हंगामेंदार रह सकती है। ज्ञात रहे अनुशासन कमेटी के चेयरमैन बनने के बाद धर्मपाल मलिक अंबाला छावनी में पहली बैठक ले रहे हैं और धर्मपाल मलिक के बारे में यह बात सब कांगे्रसी जानते हैं कि वह पार्टी में अनुशासन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाने में सक्षम हैं।