डीजीपी हरियाणा की बात क्या हरियाणा के एसएचओ सुनते हैं?

डीजीपी हरियाणा की बात क्या हरियाणा के एसएचओ सुनते हैं? हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने हरियाणा के थानों और चौकियों में आने वाली शिकायतों पर तुरंत व पारदर्शी से कार्रवाई करने के आदेश दिए और डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने पुलिस उच्च अधिकारियों की बैठक में दो टूक आदेश दिए हर नागरिक की शिकातय पर त्वरित, निष्पक्ष और संवेदनशील कार्रवाई हरियाणा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

अंबाला में भूमाफियों को कौन देता है हवा?

मंत्री अनिल विज से वीरेश शांडिल्य ने की मुलाकात

डीजीपी ने यह भी कहा कि थानों और चौकियों में आने वाली शिकायतों के निष्पादन का तरीका पुलिस की छवि को तय करता है और इसलिए प्रत्येक शिकायत को गंभीरता और संवेदनशीलता से लेना आवश्यक है।

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने थाना प्र्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि वह शिकायतों को स्वयं सुने केवल अधिनस्थों पर न छोड़े क्योंकि पुलिस के पास आने वाला व्यक्ति पहले ही परेशान होता है

इसलिए थाना प्रभारी और पुलिस कर्मी संवेदनशीलता से पीड़ित का दर्द समझें लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या हरियाणा के डीजीपी के आदेशों को हरियाणा के तमाम एसएचओ सुनते हैं? जिन थानों में सब इंस्पेक्टर एसएचओ नहीं लग सकते वहां लगे हुए हैं जो डीजीपी के आदेशों की अवहेलना है और वह राजनीतिक संरक्षण के चलते सब इंस्पेक्टर होते हुए इंस्पेक्टर हैं तो ऐसे सब इंस्पेक्टर एसएचओ का काम कर रहे हैं वो डीजीपी की क्यों सुनेंगे। वह डीजीपी के आदेशों की अवहेलना कर तो एसएचओ लगे।