ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में दिवाली का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया: (ज्योतिकण): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय 16, कंच घर, सेवाकेंद्र में आज दिवाली का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
सीबीआई का बड़ा एक्शन: DIG रोपड़ रेंज हरचरण भुल्लर गिरफ्तार
विनोद शर्मा निगम चुनावों को लेकर हुए एक्टिव: ली कार्यकर्ताओं की बैठक
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज के पंजाब जॉन के डायरेक्टर आदरणीय राजयोगिनी प्रेम दीदी जी पधारे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर शैलजा संदीप सचदेवा रहे। विशिष्ट अतिथि एमडी अर्चना मनचंदा एचपी गैस एजेंसी वाले रहे।

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। बच्चों ने गीत संगीत द्वारा सबका मनोरंजन किया। कार्यक्रम की खास विशेषता या खास खूबी थी कि सभी आए हुए भाई बहनों को आज देवताई पोशाक पहनाई गई।
आदरणीय प्रेम दीदी जी ने दिवाली का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा दिवाली दियो का त्यौहार है दिया माना देना तो आज से हम सभी यह नहीं सोचेंगे कि हमें कोई दे हमें सबको देना है और उन्होंने यह भी बताया कि आज चार बातें यहां से लेकर जाएंगे कि हमें मनसा सेवा वाचा कर्मणा से संबंध संपर्क से बस देना है।
मुख्य अतिथि मेयर मैडम सचदेवा ने भी अपने वक्तव्य में बताया कि मुझे ब्रह्मकुमारी के प्रोग्राम में आकर बहुत अच्छा लगा। यहां मुझे असीम शांति का अनुभव हो रहा है, और मैं यह कहना चाहूंगी कि समय प्रति समय मुझे ब्रह्माकुमारी अपने प्रोग्राम में ऐसे निमंत्रण देते रहे मुझे यहां बाबा के घर में आना बहुत अच्छा लगता है।
विशिष्ट अतिथि अर्चना मनचंदा जी ने भी सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी। सेवाकेंद्र संचालीका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी जी ने भी सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमें सुबह उठकर 7 दिए जलाने है: शांति का, प्रेम का, शुक्रिया का, शक्ति का, दुआओं का, खुशी का, सम्मान का, इसके साथ ही उन्होंने बहुत सुंदर मेडिटेशन की अनुभूति कराई।
सुप्रसिद्ध गायक गौरव भाई जी ने गीत संगीत की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। आए हुए सभी बहन भाइयों को माथे पर बिंदी लगाकर और गले में हार डालकर सजाया गया। इस प्रोग्राम की विशेष थीम थी: गोल्डन ड्रेस सभी ने अपनी आत्मा रूपी दीपक के साथ स्थूल दीपक भी जलाएं।