वीरेश शांडिल्य को मौत की धमकी देने वाले आरोपी को नहीं दी कोर्ट ने जमानत: वीरेश शांडिल्य के एडवोकेट मोहित सहगल ने आरोपी पुलकित मलिक को जमानत न देने पर कोर्ट के समक्ष की जोरदार बहस और कोर्टको बताया कि वीरेश शांडिल्य 2002 में आतंकवाद के खिलाफ निकाल चुके हैं रथयात्रा और आतंकवादियों के निशाने पर हैं’’
मेयर सैलजा सचदेवा ने उठाई अवैध कॉलोनियों को वैध करने की मांग
अनिल विज जैसा राजनेता बनना आज के युग में असंभव
अंबाला। (ज्योतिकण): एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह मौत के घाट उतारने की धमकी दी थी जिस पर वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर अंबाला शहर पुलिस ने बीएनएस की धारा 197(1)351 (3)352 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। अंबाला पुलिस ने गहन जांच के बाद वीरेश शांडिल्य को फोन पर धमकी देने वाले लुधियाना निवासी पुलकित मलिक को वीरवार देर शाम को गिरफ्तार किया था और 28 नवंबर को जज चिराग बागला की कोर्ट में आरोपी पुलकित मलिक को पेश किया था जहां पर कोर्ट ने गंभीर धमकी देने के आरोपी को 12 दिसंबर के लिए अंबाला जेल भेज दिया।
वहीं आतंकवाद के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने वाले वीरेश शांडिल्य को धमकी देने वाले आरोपी ने 28 नवंबर को जमानत याचिका अपने वकील के माध्यम से पेश की थी जिस पर कोर्ट ने 29 नवंबर को सुनवाई के लिए स्टेट को नोटिस जारी किया था। आज सीजेएम गीतांजलि गोयल की कोर्ट में वीरेश शांडिल्य के वकील मोहित सहगल ने कोर्ट को बताया कि आरोपी पाकिस्तान का नंबर चला रहा है और आरोपी शातिर है और वहीं वीरेश शांडिल्य के वकील मोहित सहगल ने बताया
कि वीरेश शांडिल्य ने 2002 में दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद के खिलाफ रथयात्रा निकाल चुके हैं और खालिस्तान सहित बब्बर खालसा जैसे आतंकी संगठनों को चेतावनी दे रहे हैं जिस कारण आतंकी संगठन वीरेश शांडिल्य को मौत के घाट उतारना चाहते हैं। और आरोपी ने वीरेश शांडिल्य को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को मौत के घाट उतारकर गंभीर अपराध किया
और आरोपी की जमानत रद्द की जाए ताकि देशद्रोही ताकतों में अदालतों का सख्त संदेश जाए। वहीं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को धमकी देने के आरोपी पुलकित मलिक की तरफ से एडवोकेट गोपाल कृष्ण व विमल कुमार पेश हुए हैं और उन्होंने आरोपी को जमानत देने के लिए अपनी बात कोर्ट के समक्ष रखी।
विद्वान सीजेएम गीतांजलि गोयल ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आरोपी पुलकित मलिक की जमानत का फैसला 4 दिसंबर 2025 तक टाल दिया है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ मुहिम जारी रहेगा और उनका शरीर व सेवा मां भारती के लिए समर्पित रहेगा।