कांग्रेस को अब कोई ठोस बात कर अपने आप को साबित करना होगा

कांग्रेस को अब कोई ठोस बात कर अपने आप को साबित करना होगा: खाली यह कहने से वोट चोर-गद्दी छोड़ लोग कांग्रेस के साथ खड़े होने वाले नहीं हैं। अगर कांग्रेस के पास, राहुल गांधी के पास या जिन राज्यों में चुनाव हुए हैं भाजपा या उसके सहयोगियों ने कैसे चुनाव आयोग से मिलकर वोट चोरी किए इसका अब ठोस प्रमाण कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों को देना होगा तभी कांग्रेस आने वाले दिनों में भाजपा व मोदी का विकल्प बन सकती है।

पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक व पूर्व डिप्टी CM चंद्रमोहन कल अंबाला पहुंचेंगे

गुरूतेग बहादुरके शहीदी दिवस पर कार्तिकेय शर्मा को किया विश्व हिन्दु तख्त ने सम्मानित

आरोप लगाने से आरोप सिद्ध नहीं होते। पुलिस केस दर्ज करती है, जांच करती है, कोर्ट में चालान पेश होता है वहां अदालत पुलिस के लिखे को नहीं मानती आरोपी को भी अपने बचाव के लिए मौका दिया जाता है।

ऐसे में कांगे्रस पूरे देश में प्रचार कर रही है वोट चोर गद्दी छोड़ इससे समूची बीजेपी व मोदी को सहानुभूति मिल रही है क्योंकि अगर किसी की वोट गलत बन गई, वोट कट गई उसको दुरूस्त कराने का चुनाव आयोग समय देता है।

राहुल गांधी के कहने से नरेंद्र मोदी वोट चोर नहीं बन सकते इसके लिए राहुल गांधी को भाजपा व मोदी के खिलाफ ठोस सबूत लाने होंगे और अगर राहुल गांधी के पास कोई ठोस सबूत है तो उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए और अदालत के दरवाजे से पहले चुनाव आयोग जाना चाहिए अगर चुनाव आयोग उनकी नहीं सुनता तो देश में संविधान की सुरक्षा कवच हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट बैठी है।

खाली आरोप लगाने से, ब्यानबाजी करने से, प्रदर्शन करने से कांग्रेस मोदी को वोट चोर नहीं बना सकती। आज मोदी का समय है कांग्रेस को वो दिन भी याद रखने चाहिए जब भाजपा का नाम लेने वाला नहीं था तब कांगे्रस को 400 सीटें भी आती थी और कांग्रेस ने 40 साल राज किया भाजपा ने भी कांग्रेस की गलतियां निकालकर आज अपने आप को देश की नंबर एक पार्टी बनाया इसलिए राहुल जी ब्यानबाजी नहीं प्रैक्टिल आरोप लगाने होंगे।