CM ने असीम गोयल का नाम शिलान्यास बोर्ड पर नहीं लिखा असीम बताएं क्यों?

असीम गोयल सैलजा सचदेवा को तो डराकर दबा रहे हैं, मुख्यमंत्री नायब सैनी, अनिल विज व श्रुति चौधरी के शिलान्यास बोर्ड पर असीम गोयल का नाम गायब हुआ

जो वह चाहेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी वही करेंगे वह तमाम गलत फहमियां असीम गोयल की मुख्यमंत्री नायब सैनी ने निकालने का काम किया

हरियाणा रोडवेज की जगह पर पार्किंग का उद्घाटन कल 28 जुलाई दिन सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी व परिवहन मंत्री अनिल विज ने किया और अंबाला शहर के तमाम शिलान्यास बोर्डों से असीम गोयल का नाम ऐसे गायब हुआ जैसे गधे के सिर से सींग

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बढ़ाया मेयर सैलजा सचदेवा का कद

नेशनल हाईवे के अधिकारी नितिन गडकरी की आंखों में झोंक रहे हैं धूल

अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कल हरियाली तीज के राज्य स्तरीय प्रोग्राम में अंबाला शहर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कई विकास कार्याें के शिलान्यास किए और इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी, मंत्री अनिल विज, श्रुति चौधरी द्वारा नए निर्माण कार्याें के उद्घाटन किए इस मौके पर शिलान्यास बोर्ड पर उद्घाटन करने वाले मुख्यमंत्री नायब सैनी का नाम, बिजली मंत्री अनिल विज का नाम, श्रुति चौधरी का नाम लिखा हुआ था लेकिन शिलान्यास बोर्डों पर अंबाला शहर के पूर्व विधायक असीम गोयल का नाम नहीं था

और कल मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अधिकारियों को यह संदेश दे दिया कि सरकार किसी के बाप की नहीं है। प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मण रेखा में रहकर काम करें और कल शिलान्यास बोर्डों पर असीम गोयल का नाम न लिखे जाने से कहीं न कहीं असीम गोयल की राजनीतिक ताकत बिखर गई है जो असीम गोयल यह कहता था

कि जो वह चाहेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी वही करेंगे वह तमाम गलत फहमियां असीम गोयल की मुख्यमंत्री नायब सैनी ने निकालने का काम किया। और असीम गोयल का नाम किसी भी बोर्ड पर नहीं था जिस कपड़ा मार्किंट की पार्किंग का उद्घाटन करने के कई दिनों से असीम गोयल दावे कर रहे थे उस हरियाणा रोडवेज की जगह पर पार्किंग का उद्घाटन कल 28 जुलाई दिन सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी व परिवहन मंत्री अनिल विज ने किया और अंबाला शहर के तमाम शिलान्यास बोर्डों से

CM ने असीम गोयल का नाम शिलान्यास बोर्ड पर नहीं लिखा असीम बताएं क्यों?
CM ने असीम गोयल का नाम शिलान्यास बोर्ड पर नहीं लिखा असीम बताएं क्यों?
CM ने असीम गोयल का नाम शिलान्यास बोर्ड पर नहीं लिखा असीम बताएं क्यों?
CM ने असीम गोयल का नाम शिलान्यास बोर्ड पर नहीं लिखा असीम बताएं क्यों?

कल हरियाणा के मुख्यमंत्री अंबाला शहर आए थे और असीम गोयल के तमाम दावों पर पानी फेर गए। असीम गोयल अंबाला शहर की मेयर सैलजा सचदेवा व अंबाला शहर के विधायक निर्मल सिंह को नीचा दिखाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से मिलीभगत कर मनमर्जी कर रहे थे और निर्मल सिहं का नाम शिलान्यास बोर्ड पर लिखने ही नहीं दिया जा रहा था लेकिन कल मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उद्घाटन किए उन बोर्डों पर अनिल विज, श्रुति चौधरी, कृष्ण लाल पंवार का नाम था लेकिन नायब सैनी ने उन बोर्डों पर असीम गोयल का नाम लिखने नहीं दिया इससे असीम गोयल व असीम गोयल के मुंह लगने वाले अधिकारियों को सबक लेना चाहिए।