मुख्यमंत्री नायब सैनी का 1984 सिख दंगों को लेकर बड़ा फैसला:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी लकीर से अलग फैसले ले रहे हैं और जब से वह मुख्यमंत्री बने हैं तब से लगातार जनहित में बड़े फैसले ले रहे हैं। हालांकि नायब सैनी पर आरोप लगते रहे हैं कि वह अपने ही समाज को ज्यादा ताकत दे रहे हैं लेकिन आलोचना साथ चलती है अगर विरोध नहीं होगा तो विकास कैसे होगा।
असीम जनता जानना चाहती है अंबाला कब टूटीसड़कों व अंधेरे से निजात पाएगा
सोशल मीडिया पर किसी के सम्मान के चीर हरण का अधिकार किसने दिया
दो दिन पूर्व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 1984 सिख दंगों को लेकर बड़ा व ऐतिहासिक फैसला दिया और कैबिनेट में पास किया कि जो भी सिख समाज के लोग 1984 के दंगों में मारे गए थे उनके सबके परिवारों को सरकारी नौकरी मिलेगी यह फैसला बड़ा व ऐतिहासिक है और इस फैसले से निश्चित तौर पर भाजपा मजबूत होगी और इस फैसले से पंजाब में भी भाजपा मजबूत होगी और नायब सैनी सरकार का यह फैसला 1984 के पीड़ित परिवारों के लिए एक मील पत्थर फैसला है
और शायद इससे पहले भी सरकारों ने 1984 के बाद सोचा भी नहीं था कि 1984 के दंगों के पीड़ितों को नौकरी मिलनी चाहिए। नायब सैनी ने यह घोषणा कर पूरे देश में यह संदेश दिया कि भाजपा सरकार सिख विरोधी नहीं है निश्चित तौर पर नायब सैनी का यह फैसला भाजपा के लिए आने वाले दिनों में एक इतिहास रचेगा।