भाजपा की मेयर को 107 दिन के बाद 11 जुलाई को मिलेगा अपना दफ्तर: 11 जुलाई को सुबह 9:30 बजे हवन के बाद अपने मेयर के नवनिर्मित कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगी सैलजा सचदेवा, तमाम भाजपाईयों को दिया निमंत्रण
सुनील जाखड़ का ब्यान अकाली दल बादल को हवा
देश की अदालतों में मातृभाषा हिन्दी में याचिका दायर करने का कानून बने
अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर की पहली भाजपा मेयर सैलजा सचदेवा जिन्होंने 11 मार्च को पदभार ग्रहण किया था लेकिन उन्हें नीचा दिखाने के लिए दफ्तर ही अलॉट नहीं होने दिया लेकिन सैलजा सचदेवा का मनोबल नहीं गिरा क्योंकि वह भाजपा का अनुशासन व कल्चर जानती हैं और उनके पति संदीप सचदेवा एक समर्पित भाजपा कार्यकर्ता हैं लेकिन अब अंबाला शहर के हजारो लोगों के लिए एक खुशी की खबर है कि 107 दिन के बाद सैलजा सचदेवा को अपना नवनिर्मित दफ्तर मिलने जा रहा है
11 जुलाई दिन शुक्रवार को हवन यज्ञ कर सैलजा सचदेवा पदभार ग्रहण करेंगी और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सभी अंबाला वासियों सहित तमाम भाजपाइयों को निमंत्रण मिला है और पदभार ग्रहण करने के बाद जलपान का कार्यक्रम भी रखा गया है इस मौके पर संत समाज के लोग, धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोगों सहित पत्रकार जगत के लोग व शिक्षण संस्थानों के लोगों को भी सैलजा सचदेवा के दफ्तर के उद्घाटन का निमंत्रण भेजा जा रहा है।
सैलजा सचदेवा पहली ऐसी मेयर है जिनको 107 दिन दफ्तर नहीं मिला लेकिन उन्होंने कोई परवाह नहीं की और हाथी की चाल चलते हुए जो वायदे चुनाव में किए थे वह पूरे किए और जितनी भी बारिश अंबाला में हुई पानी खड़ा जरूर लेकिन थोड़ी ही देर में पानी उतर गया जिसका श्रेय भाजपा की मेयर उनकी दिन रात की मेहनत व उनके पति संदीप सचदेवा की प्लानिंग की शहरवासी मधुर कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं और अब तो शहर में यह भी चर्चा है कि निगम में भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा है।
