मेयर के प्रोग्राम का बायकॉट करने वाले भाजपा पार्षद नपेंगे

मेयर के प्रोग्राम का बायकॉट करने वाले भाजपा पार्षद नपेंगे: अंबाला। (ज्योतिकण): 11 जुलाई को मेयर सैलजा सचदेवा के नवनिर्मित दफ्तर का उद्घाटन था लेकिन भाजपा पार्षदों सहित सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा व डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने कार्यक्रम का बायकॉट किया जिसको भाजपा हाईकमान ने गंभीरता से लेते हुए कड़ा नोटिस लिया और सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के पार्षद व सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर अब भाजपा हाईकमान के निशाने पर हैं और उनका आने वाले दिनों में बायकॉट होना तय नजर आ रहा है।

एंटी नारकोटिक सेल ने भारी पुलिस बल के साथ सेठी इंक्लेव में की रेड

सब इंस्पेक्टर रमेश DGP के आदेशों का उल्लंघन कर लगा SHO बलदेव नगर

भाजपा पार्टी में ऐसी रिवायत नहीं है जैसी रिवायत अबकी बार भाजपा के पार्षदों ने मेयर सैलजा सचदेवा के दफ्तर के उद्घाटन समारोह में दिखाई है। भाजपा अनुशासन में चलने वाली पार्टी है लेकिन भाजपा का अनुशासन असीम गोयल के इशारे पर भाजपा के पार्षदों ने तार तार किया ऐसी चर्चा शहर में है लेकिन अब भाजपा हाईकमान उन पार्षदों के पर कतरने की प्लानिंग में जुट चुकी है वह पार्षद यह भूल गए कि यह भाजपा है यहां सबसे पीछे बैठे वाले को सम्मान आगे वाले से ज्यादा मिलता है इसका जीता जागता उदाहरण हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी हैं।