एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा मोदी सरकार पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित कर पाकिस्तान पर हमला बोले, शांडिल्य ने ब्लास्ट में हुए शहीदों के परिवारों को 20 करोड़ की राशि व सरकारी नौकरी देने की मांग की
डीजीपी ओपी सिंह ने अपना लोहा मनवाया फोर्स आई अलर्ट मोड पर
दिसंबर में होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र


अंबाला। लाल किला बंम ब्लास्ट के विरोध में आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर पाकिस्तान का झंडा व जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मुलाना मसूद अजहर का पुतला जलाया।
फ्रंट के सदस्यों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद व भारतमाता की जय के नारे लगाए। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पाकिस्तान के झंडे को आग के हवाले करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब मोदी सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ते हुए पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करवाकर पाकिस्तान पर हमला बोलना चाहिए।
पाकिस्तान को आॅपरेशन सिंदूर समझ नहीं आया और दिल्ली लाल किला पर पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 26/11 की याद दिला दी। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह अब जम्मू कश्मीर के लाल चौक सहित देश में पाकिस्तान के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेंगे और लाल किला से बाघा बॉर्डर तक पाकिस्तान के खिलाफ यात्रा निकालेंगे।
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पाकिस्तान आस्तिन का सांप है भारत का दूध पीकर जहर ही उगलेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान से दोस्ती के लिए बस लेकर गए और पाकिस्तान ने कारगिल में आतंकी घुसपैठ की। शांडिल्य ने कहा कि मोदी व अमित शाह को अब पाकिस्तान का वजूद खत्म कर लौहार, कराची व इस्लामाबाद में भारत के झंडे लहरा देने चाहिए इसके लिए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया का एक एक कार्यकर्ता मोदी सरकार के साथ है।
फ्रंट के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा पाकिस्तान बंम व गोली की भाषा समझता है और लाल किला पर 26/11 जैसे हमले की साजिश कर भारत में पकिस्तान ने दहशत फैलाने का प्रयास किया।
शांडिल्य ने कहा कि वह पूरे देश के युवाओं से आहवान करते हैं आओ भारत की एकता और अखंडता के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मुहिम छेड़ें। फ्रंट के सदस्यों ने इस मौके पर भारत के तिरंगे लहराकर प्रदर्शन किया और फ्रंट के सदस्यों के हाथों में पाकिस्तानी विरोधी स्लोगन लिखे तख्तिया उठाई हुई थी और शहीदों के चित्र उठाए हुए थे।
वीरेश शांडिल्य ने मोदी सरकार से मांग की है कि अब पाकिस्तान से तमाम रिश्ते खत्म कर हमला बोला जाए और साथ ही शांडिल्य ने कहा कि लाल किला ब्लास्ट में शहीद हुए परिवारों को 20 करोड़ की राशि व आश्रितों को सरकारी नौकरी केंद्र सरकार दे। इस मौके पर सुरेंद्र पाल केके, मनीष पासी, राजीव भाटिया, राहुल कुमार, अजय चुघ, संजीव सेठ, रोबिन कुमार, बिल्ला, राजन अरोड़ा, अजय कुमार, सतीश, विनय सहित भारी तादाद में फ्रंट के कार्यकर्ता मौजूद थे।