अनुभव अग्रवाल ने मिशन अस्पताल में मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस: अंबाला। (ज्योतिकण): भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं दर्जनों सामाजिक संस्थाओं से जुड़े उद्योगपति अनुभव अग्रवाल ने अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस मौके पर मिशन अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील सादिक ने मुख्यातिथि अनुभव अग्रवाल का मिशन अस्पताल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।
हरियाणा में कांग्रेस मजबूत होती नजर नहीं आ रही
नायब सैनी को योगी आदित्यनाथ जैसा फैसला लेना होगा: संजय लाकड़ा
इस मौके पर पार्षद यतिन बंसल, एसपी बनौट सहित कई सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद थे। अनुभव अग्रवाल ने सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में तिरंगा लहराया और उसके पश्चात सीएनआई के प्रोजेक्टर ने प्रार्थना की। भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष व भारत सरकार में डायरेक्टर रहे अनुभव अग्रवाल बंटी ने कहा कि हमें आज गर्व है कि हम अपना 79वां आजादी दिवस मना रहे हैं
लेकिन उन्होंने कहा कि जिन शूरवीरों की बदौलत हमें आजादी हासिल हुई है उन शहीदों की सोच पर देश के युवाओं को चलना है और अपनी आजादी को दिल से लगाकर रखना है। इस मौके पर अनुभव अग्रवाल ने कहा कि शहीदों की बदौलत आज हिन्दुस्तान है। इस मौके पर नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए।