अंबाला छावनी सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे अनिल विज

राजस्थान के चूरू में भारतीय वायु सेना का फाइटर जेट हुआ क्रैश

मेयर दम्पति विधायक शक्ति रानी को 11 जुलाई का निमंत्रण देने पहुंचे

अंबाला छावनी सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे अनिल विज: अंबाला। (ज्योतिकण): खून पसीना सींच कर अंबाला छावनी को पीजीआई जैसा अस्पताल देने वाले अनिल विज गत दिनों अपना पैर का एक्सरा करवाने सिविल अस्पताल पहुंचे थे जहां एक्सरे फिल्म नहीं थी और जनरेटर बंद थे और कई तरह की अनियमिताएं थी जिस पर अनिल विज ने छावनी के तमाम डॉक्टरों को फटकार लगाई थी और कहा था कि इस अस्पताल को दिन रात मेहनत कर बनवाया है

इसमें लापरवाही करने वाले डॉक्टरों व अन्य स्टाफ को बख्शेंगे नहीं। आज अनिल विज बिना बताए अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में औचक निरीक्षक करने पहुंचे जैसे ही सिविल अस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ को पता चला तो उनके हाथ पांव फूल गए और अनिल विज उसी एक्सरे रूम में पहुंचे फिल्म चेक की और पुरानी सारी अनियमिताओं को देखा सिविल अस्पताल के डॉक्टर अनिल विज को देखकर स्तब्ध रह गए। अनिल विज तकरीबन दो घंटे सिविल अस्पताल में रहे और कई वार्डों का दौरा किया काफी हद तक अनिल विज आज संतुष्ट नजर आए।