अंबाला का DTP बिना सरकारी अनुमति के हर रोज छोड़ता है जिला: अगर लोकपाल और विजीलेंस अंबाला के डीटीपी रोहित चौहान की जांच कर लें तो उसकी जगह दफ्तर नहीं कहीं और होगी’’
डीटीपी रोहित चौहान बताए कि अब तक उसने कितनी अवैध कॉलोनियों को नोटिस दिया कितनी अवैध कॉलियों को गिराया और कितनी अवैध कॉलोनियां काटने वाले पर एफआईआर दर्ज करवाई
सोशल मीडिया किसी को नीचा दिखाने का प्लेटफार्म नहीं
असीम गोयल के स्ट्रीट लाइट घोटाले की दूंगा शिकायत: वीरेश शांडिल्य
अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला के डीटीपी रोहित चौहान वैसे बालाजी भक्त होने का दावा करते हैं लेकिन रोहित चौहान जैसे अधिकारी अपने ही विभाग के उच्च अधिकारियों व नायब सैनी सरकार की आंखों में धूल झोंककर नहीं बल्कि मिर्चे झोंककर भूमाफियों को हवा दे रहे हैं। आम व मीडियम प्रॉपर्टी डीलर की अवैध कॉलोनियों को एक मिनट में गिरा दिया जाता है
पीला पंजा चला दिया जाता है लेकिन भूमाफियों के साथ मिलीभगत कर डीटीपी रोहित चौहान भूमाफियों को पूरा संरक्षण दे रहे हैं अगर लोकपाल और विजीलेंस अंबाला के डीटीपी रोहित चौहान की जांच कर लें तो उसकी जगह दफ्तर नहीं कहीं और होगी।
वहीं जानकारी के मुताबिक जहां डीटीपी रोहित चौहान के नेतृत्व में अंबाला के भूमाफिया खुले आम अवैध कॉलोनियां काट रहे हैं कमर्शियल अवैध शोरूम काट रहे हैं वहीं रोहित चौहान हर रोज अंबाला जिला को छोड़ते हैं जो सरकार के नियमों की खुले आम उल्लंघना है रोहित चौहान मीठा बनकर अपने स्वार्थ सिद्ध करते हैं और भूमाफियों की मनमर्जी के आगे घुटने टेक देते हैं।
रोहित चौहान की पिछले 6 महीने की लोकेशन ली जाए कि वह रात को अंबाला रूकते हैं या फिर वह बिना सरकार की अनुमति के स्टेशन छोड़ देते हैं जो उच्च स्तरीय जांच का विषय है।
यह भी उच्च स्तरीय जांच का विषय है कि रोहित चौहान की अंबाला कब पोस्टिंग हुई थी और इस दौरान अंबाला में किन किन भूमाफियों से उनका संपर्कहै उनके अधीनस्थ अधिकारियों का किन किन भूमाफियों से संपर्कहै डीटीपी रोहित चौहान व उसके तमाम अधीनस्थ अधिकारियों के फोन लोकपाल व विजीलेंस कब्जे में ले तो कई चौका देने वाले कारनामें सामने होंगे और डीटीपी रोहित चौहान बताए कि अब तक उसने कितनी अवैध कॉलोनियों को नोटिस दिया कितनी अवैध कॉलियों को गिराया और कितनी अवैध कॉलोनियां काटने वाले पर एफआईआर दर्ज करवाई।