पुलिस पटाखे बेचने वालों को परेशान न करे: अंबाला के SP व IG करें सुनिश्चित

पुलिस पटाखे बेचने वालों को परेशान न करे: अंबाला के SP व IG करें सुनिश्चित: हिन्दुस्तान ही नहीं विश्व में जहां भी सनातनी बैठा है वह दिपावली पर्व को धूमधाम से मनाता है क्यों सनातनियों को इससे बड़ा त्यौहार कोई नहीं है। दीपावली ही एक ऐसा त्यौहार है जहां पर मिट्टी से लेकर हीरा बिकता है।

नवनियुक्त डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस विभाग जारी किये आदेश

सेंट जोसेफ स्कूल में दीपावली मिलन समारोह में वीरेश शांडिल्य ने की शिरकत

सबका घर रोशन होता है, गरीब हो, अमीर हो। इस दीपावली पर ज्योतिकण परिवार की तरफ से विश्व में बैठे तमाम सनातनियों को हार्दिक शुभकामनाएं और गरीब आदमियों के घर में अच्छे से दीपावली मनें इसलिए चाइना के दीए खरीदने की बजाए मिट्टी के दीए बाजार से खरीदें, दीपावली पर कुम्हार द्वारा बनाई हर चीज खरीदें

ताकि गरीब आदमी भी अच्छे तरीके से दीपावली मनाएं और अगले साल तक उसके घर में खाने की दिक्कत न हो। वहीं इस त्यौहार पर प्रशासनिक अधिकारी पुलिस विभाग के लोग दुकानदारों को परेशान करते हैं

यहां तक पटाखे बेचने वालों को जेल तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली है इसलिए पटाखें बेचने वालों को पुलिस विभाग के लोग व अन्य विभाग के अधिकारी तंग न करें।

दीवाली पर सबसे ज्यादा परेशान पटाखे बेचने वालों को किया जाता है और पुलिस विभाग सबसे ज्यादा परेशान पटाखे बेचने वालों का करता है ऐसे में अंबाला रेंज के आईजी पंकज नैन व एसपी अजीत सिंह शेखावत लिखित आदेश दें कि किसी भी पटाखें वाले की आतिशबाजी जब्त न की जाए क्योंकि उसी पटाखें से एक साल की रोटी, मुलाजिमों की तनख्वाह निकालनी होती है यह त्यौहार रोशनी का है खुशियों का है

इसलिए प्रशासन किसी भी दुकानदार को तंग न करें और ऐसा आदेश हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को भी जारी करना चाहिए ताकि हर आदमी खुशी खुशी दीवाली मना सके व दुकानदार दो पैसे कमा सकें।