अंबाला शहर कांग्रेस भवन का करेंगे जीर्णाद्वार: पवन अग्रवाल

अंबाला शहर कांग्रेस भवन का करेंगे जीर्णाद्वार: पवन अग्रवाल:अंबाला। (ज्योतिकण): जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के प्रधान पवन अग्रवाल डिम्पी जो लगातार कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही अंबाला में कांग्रेस को संगठित कर रहे हैं और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल डिम्पी ने मोर्चा संभाल लिया है और अभी पवन अग्रवाल लगातार जन संपर्क अभियान में हैं।

मुख्यमंत्री नायब सैनी का 1984 सिख दंगों को लेकर बड़ा फैसला

सोशल मीडिया पर किसी के सम्मान के चीर हरण का अधिकार किसने दिया

पवन अग्रवाल से आज ज्योतिकण की बात हुई तो उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी कांग्रेस हाईकमान ने दी है उसे वह ईमानदारी से निभाएंगे और राहुल गांधी को 2029 में प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम के तहत अपने क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करेंगे, संगठित करेंगे और कांग्रेस को एक झंडे के नीचे खड़ा करेंगे। पवन अग्रवाल ने कहा कि अंबाला शहर कांग्रेस भवन की हालत खस्ता है और तमाम कांग्रेसियों से बैठक कर अंबाला शहर कांग्रेस भवन का जीर्णाद्वार किया जाएगा और वहां बकायदा स्टाफ, कार्यकर्ताओं को रूटीन में बैठने के लिए जल्द ही बैठक बुलाई जा रही है।