राजेंद्र जैन की भाभी रजनी जैन की रस्म पगड़ी में उमड़ा जन सैलाब: एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख़्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने दी दिवंगत रजनी जैन को श्रद्धांजलि
असीम गोयल ने तिरंगा यात्रा में भाजपा विधायक योगेंद्र राणा को दिखाया नीचा
अंबाला का DTP बिना सरकारी अनुमति के हर रोज छोड़ता है जिला



अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर के प्रसिद्ध गुजरावाला ज्वेलर्स के मालिक अनिल जैन व राजेंद्र जैन की भाभी तथा संजीव जैन की पत्नी स्व. रजनी जैन जी की रस्म पगड़ी के अवसर पर शहर के तमाम सामाजिक व धार्मिक संगठनों के लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष वीरेश शांडिल्य ने भी रजनी जैन को श्रद्धांजलि दी व शांडिल्य ने कहा की लाला मदन लाल जी के वट वृष की ऐसी मजबूत टहनी गिर गयी जिससे पुरे परिवार का हैंसला परस्त हो गया।
शांडिल्य ने कहा मैं परिवार की पीड़ा को समझ सकता हूं अगर परिवार को ये पता चलता की कोई ऐसी संजीवनी है जो हमारी रजनी जैन को बचा सकता है तो परिवार वो भी लेकर आता। शांडिल्य ने कहा पर ये भगवान के हाथ में है जो आया है उसका जाना निश्चित है। शांडिल्य बोले मैं और मेरा परिवार जैन परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहेगा।
इस मौके पर रजनी जैन को श्रद्धांजलि देने अंबाला शहर की मेयर सैलजा सचदेवा, मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा, मोहित आहलुवालिया, होटल अमर पैलेस के मालिक विकास जैन, पार्षद यतिन बंसल, एस.एस. ज्वैलर्स के मालिक मनीष जैन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता किरण बाला जैन, अंबाला कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन, उमेश जैन, राब्या क्रिएशन के मालिक हितेश बजाज, डॉ. अशोक सारवान, संजीव सेठ, भरत सेठ, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, शिव रंजन शांडिल्य व हरियाणा पंजाब से आए अन्य लोगों ने रजनी जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
और उपस्थित लोगों ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में धैर्य एवं साहस बनाए रखने की प्रेरणा दी। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि स्व. रजनी जैन की आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुखद घड़ी में शक्ति एवं सबल दें।