धर्मनगरी में कार्तिक पूर्णिमा पर निकली भव्य ब्रह्मा रथयात्रा

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर अमीन रोड स्थित ब्रह्मा मंदिर जय ओंकार अंतरराष्ट्रीय सेवाश्रम संघ की ओर से भगवान श्री ब्रह्मा जी की भव्य रथयात्रा बुधवार को निकाली गई।

शूटिंग वर्ल्ड कप के गोल्ड मैडल विजेता को अनिल विज ने दी बधाई

मुझे कई बार गिराया लेकिन मैं फिर मजबूती से खड़ा हो जाता हूं

धार्मिक आस्था और उत्साह से सराबोर इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और भगवान ब्रह्मा जी के रथ को खींचकर धर्मलाभ अर्जित किया। सुबह से ही धर्मनगरी में जय ब्रह्मा के जयकारे गूंजते रहे और वातावरण भक्ति रस में डूबा रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ पावन यज्ञ व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। संघ संस्थापक स्वामी शक्तिदेव और स्वामी संतोष ओंकार के सानिध्य में भगवान श्री ब्रह्मा परिवार का दुग्धाभिषेक किया गया।

इसके बाद उन्हें सुंदर वस्त्रों से अलंकृत कर शंख और घड़ोल की मंगल ध्वनियों के बीच रथ पर विराजमान कराया गया। दूर-दराज से आए भक्तों ने श्रद्धा से रथ खींचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। रथयात्रा की अगुवाई संघ अध्यक्ष स्वामी संदीप ओंकार ने की।

जय ओंकार आश्रम से आरंभ हुई रथयात्रा ने राजेश पायलट चौक, 100 फूटा रोड, सलारपुर रोड, रेलवे रोड, गुरुद्वारा छठी पातशाही, बस स्टैंड होते हुए अमीन रोड तक नगर परिक्रमा की।

मार्ग पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। स्वामी शक्तिदेव ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा भगवान ब्रह्मा का विशेष दिवस है। इस दिन रथ के दर्शन और उसे खींचने से ब्रह्माजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

उन्होंने सभी को इस शुभ पर्व पर धर्मपथ पर चलने का संदेश दिया। यात्रा में शाहाबाद के विधायक रामकरण काला, दिल्ली के पूर्व विधायक सोमेश गुप्ता, विश्व धर्म संसद के पदाधिकारी धर्म सिंह कौशिक, इंग्लैंड से आए शुक्ला, इटावा से संत खड़े, मां भद्रकाली शक्तिपीठ अध्यक्ष सतपाल शर्मा, आश्रम के संचालक पंडित शिव नारायण दीक्षित, एडवोकेट जय नारायण दीक्षित सहित अन्य संत-महापुरुषों, श्रद्धालुओं व सदस्यों ने हिस्सा लिया।

1100 महिलाएं कलश धारण कर रथयात्रा में हुईं शामिल
1100 महिलाओं ने कलश धारण कर रथयात्रा के साथ चलते हुए धार्मिक परिक्रमा की। रथयात्रा में 52 धार्मिक झांकियां शामिल रहीं जिनमें भगवान ब्रह्मा के भव्य रथ के अलावा गो माता, भगवान विष्णु के अवतार, दुर्गा माता के नौ रूप और अन्य पौराणिक झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं।

धर्मनगरी में कार्तिक पूर्णिमा पर निकली भव्य ब्रह्मा रथयात्रा
धर्मनगरी में कार्तिक पूर्णिमा पर निकली भव्य ब्रह्मा रथयात्रा