गृह मंत्री विज अपराध व नशाखोरी को जड़मूल से मिटाने के लिए ले रहे हैं हर रोज नए फैसले, 30 दिसम्बर से होगी हरियाणा में 112 डायल सुविधा शुरू
शिव रंजन
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने निश्चित तौर पर ठान लिया है कि हरियाणा को भय, भ्रष्टाचार, माफिया, नशा तस्करों, संगठित अपराधों से मुक्त बनाकर हरियाणा पुलिस की छवि को देश में एक नम्बर की पहचान देनी है। यही कारण है कि उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा में डायल 112 की शुरुआत की है। और सबसे बड़ी बात यह है कि अनिल विज द्वारा शुरू करवाई जा रही डायल 112 में हरियाणवी भाषा में भी जवाब सुना जाएगा और दिया जाएगा।
अनिल विज ने डायल 112 को लेकर पंचकूला के पुलिस मुख्यालय में एक समीक्षा कर बैठक की जिसमें विशेष तौर पर हरियाणा के गृह सचिव राजीव अरोड़ा व डीजीपी मनोज यादव सहित उच्च अधिकारी मौजूद थे। हरियाणा में एमरजैंसी रिस्पोंस और स्पोर्ट सिस्टम डायल 112 को इस वर्ष 2020 के 30 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद राज्य के किसी भी क्षेत्र में अपराध की सूचना मिलने पर 15 से 20 मिनट में अपातकालीन पुलिस व अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
हरियाणा के सवा 2 करोड़ लोगोें के लिए गर्व की बात है कि 1966 के बाद अनिल विज पहले ऐसे गृह मंत्री हैं जो हरियाणा को अपराध की दूनिया से मुक्ति दिलाना चाहते हैं। डायल 112 हरियाणा पुलिस का एक क्रांतिकारी कदम है जिससे राज्य में लोगों को किसी भी अपात स्थिति में पुलिस की सहायता प्राप्त होगी। अनिल विज ने ज्योतिकण से बातचीत करते हुए सबसे अहम बात यह बताई राज्य के प्रत्येक नागरिक तक इन सेवाओं की पहुंच बनाने के लिए हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी तथा हरियाणवी सहित चार भाषाओं के जानकारों को कॉल सैंटर में नियुक्त किया जाएगा। अनिल विज का यह कदम प्रदेश हित के लिए मील का पत्थर है और अपराधिक प्रवृति के लोगों के लिए यह बुरी खबर है।