अब सीबीआई सुलझाएगी पानीपत की किशोरी के लापता होने का मामला
चंडीगढ़ (ज्योतिकण डेस्क): हरियाणा के पानीपत जिले से करीब साढ़े चार साल पहले लापता हुई नाबालिग छात्रा के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। हरियाणा सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। आरोप था कि छात्रा का दुष्कर्म करने के बाद उसे गायब किया गया। पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर जनवरी 2016 में गुमशुदगी का केस दर्ज किया था।
गृह मंत्री अनिल विज ने उस समय कष्ट निवारण समिति की बैठक में छात्रा की मां की गुहार पर दुष्कर्म और अपहरण की एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिए थे। कागजी प्रक्रिया में उलझी यह शिकायत आगे नहीं बढ़ सकी। विज के गृह मंत्री बनने के बाद यह मामला दोबारा उनके सामने आया तो उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच करवाने के लिए कहा।
आज इस मामले में सीबीआई जांच के लिए संस्तुति दे दी गई है। सीबीआई जांच के लिए सरकार ने अपनी मंजूरी केंद्र में डीओपीटी को भेज दी है। मालूम हो कि 2016 में पानीपत के नूरवाला क्षेत्र की यह छात्रा अचानक लापता हो गई थी। पानीपत शहर पुलिस में इस मामले में दो एफआईआर दर्ज हैं
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को मुख्य आरोपी बनाया था, लेकिन पीड़िता की मां के कहने पर इस मामले में कुल दस आरोपी बनाए गए थे। पानीपत पुलिस इस मामले में चार्जशीट भी पेश कर चुकी है, लेकिन छात्रा का सुराग नहीं लग पाया। अब सीबीआई इस मामले की परतें उधेड़ेगी।
मेरे सामने कई साल पहले यह मामला पानीपत कष्ट निवारण समिति की बैठक में आया था। उस समय मैंने पुलिस को सख्त कार्रवाई के लिए कहा था। अब चूंकि सीबीआई जांच होगी तो घटना से संबंधित सभी पहलू सामने आ जाएंगे।
– अनिल विज, गृह मंत्री हरियाणा