असीम गोयल व संदीप सचदेवा में तलवारें खिंची: अंबाला। (ज्योतिकण): जबसे भाजपा ने संदीप सचदेवा की पत्नी सैलजा सचदेवा को टिकट दिया और सैलजा भारी बहुमत से चुनाव जीती जिससे संदीप सचदेवा की लोगों में पकड़, आम जनमानस में पकड़ भाजपा को पता चली।
सुप्रीम कोर्ट देश की जिला अदालतों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दें
कांग्रेस को अब कोई ठोस बात कर अपने आप को साबित करना होगा
लेकिन जहां आम आदमी सैलजा सचदेवा व संदीप सचदेवा से खुश हैं और पुराने तमाम भाजपा कार्यकर्ता भी मेयर दंपत्ति से खुश हैं क्योंकि संदीप सचदेवा व उनकी पत्नी भाजपा को मजबूत कर रही है
लेकिन जबसे संदीप सचदेवा की पत्नी सैलजा सचदेवा मेयर बनी हैं तब से असीम व संदीप सचदेवा के आपसी रिश्ते कमजोर पड़ते गए और यही नहीं टीम असीम भी संदीप सचदेवा व उनकी पत्नी से दूरी रखती है।
टीम असीम को यह डर सताता है कि कहीं उनका आका असीम गोयल नाराज न हो जाए और अब जैसे जैसे मेयर के चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे असीम गोयल व संदीप सचदेवा में तलवारें खिंच रही हैं और कई बार तो ऐसा लगता है
कि असीम गोयल संदीप सचदेवा व उसकी पत्नी को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानने लग गए हैं क्योंकि न तो असीम गोयल विधानसभा चुनाव तीसरी बार जीत पाए न ही उनके नेतृत्व में बंतो कटारिया लोकसभा चुनाव जीती जबकि असीम गोयल लोकसभा चुनाव के संयोजक थे। और संदीप सचदेवा ने भाजपा की अंबाला में हार की हैट्रिक नहीं होने दी और भाजपा की झोली में भारी बहुमत से पहली भाजपा की महिला मेयर बनाई।