गुरूतेग बहादुरके शहीदीदिवस पर कार्तिकेयशर्मा को किया विश्वहिन्दु तख्त ने सम्मानित: ब्राहामण महापंचायत व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हमेशा पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा व उनके परिजनों ने राजनीति नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर की, गुरू तेग बहादुर का चित्र देकर सांसद को किया सम्मानित सांसद कार्तिकेय शर्मा व वीरेश शांडिल्य ने इस मौके पर नगर कीतन की अगुवाई कर 5 प्यारों को सिरोपा भेंट किया व अटूट लंगर बांटा


हरियाणा मेंबनेगा एंटीटेररिस्ट सेल फरीदाबाद में आतंकी गतिविधि केबाद फैसला
अनिल विज ने कहा भाजपा ने उन्हें बच्चे होते सिखाया ‘डोन्ट डिजायर बट डिजर्व’
अंबाला। (ज्योतिकण): ब्राहामणों के तिलक व जनेऊ की रक्षा करते हुए अपना शीश देने वाले गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर निकले नगर कीर्तन का सांसद कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में ब्राहामण महापंचायत व विश्व हिन्दु तख्त ने जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य व तख्त के सदस्यों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे सांसद कार्तिकेय शर्मा को समाज में सराहनीय सेवाओं के लिए व राजनीति नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर करने पर उन्हें गुरू तेग बहादुर का चित्र देकर सम्मानित किया
और कहा कि सांसद कार्तिकेय शर्मा राजनीति में जनता का भला करने की सोच रखते हैं और कोरोना काल हो या बाढ़ का समय हमेशा पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा, उनकी पत्नी विधायक शक्ति रानी, सांसद बेटे कार्तिकेय शर्मा जनता के संकटमोचक बने और विनोद शर्मा ने तो 2005 से 2014 तक अंबाला के पढ़े लिखे बच्चों को हजारों सरकारी नौकरियां दिलवाकर बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा कर यह संदेश दिया कि राजनीति उद्योग नहीं सेवा है।
आज सांसद कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में वीरेश शांडिल्य व विश्व हिन्दु तख्त व ब्राहामण महापंचायत के सैंकड़ों सदस्यों सहित सांसद कार्तिकेय शर्मा के सैंकड़ों समर्थकों ने गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन का जोरदार स्वगत किया व सांसद कार्तिकेय शर्मा व वीरेश शांडिल्य ने इस मौके पर नगर कीतन की अगुवाई कर पांच प्यारों को सिरोपा भेंट किया व अटूट लंगर बांटा।