खानदानी किसे कहते हैं?: बहुत प्यारी गजल सोशल मीडिया पर वायरल हुई जो दिल को छूती है ‘‘जो खानदानी रईस थे वो मिजाज रखते हैं नरम अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है बात बिल्कुल स्पष्ट है कि जो आदमी शिक्षित होगा जिसके पास शिष्टाचार होगा जिसके पास नम्रता होगी, जिसके पास झुकाव होगा वो व्यक्ति समाज में अंतिम पंक्तियों में मिलता है।
हरियाणा मेंबनेगा एंटीटेररिस्ट सेल फरीदाबाद में आतंकी गतिविधि केबाद फैसला
अनिल विज ने कहा भाजपा ने उन्हें बच्चे होते सिखाया ‘डोन्ट डिजायर बट डिजर्व’
मेरे पिता डॉ. राममूर्ति शर्मा जो शिक्षाविद थे जो कहते थे कि वीरेश शांडिल्य बताओ खानदानी व्यक्ति किसे कहते हैं तो मेरा उनको जवाब था जो जमींदार हैं अमीर लोग हैं, बड़े बड़े बिजनेस मैन हैं उनको खानदानी लोग कहते हैं उन्होंने कहा गलत।
खानदानी का मतलब जो व्यक्ति अच्छा खा रहा है और अच्छा दान कर रहा है उसको खानदानी कहा जा रहा है और अच्छा गरीब से गरीब भी खाता है और गरीब से गरीब भी दान करता है उस दिन मैं जागा और मुझे पता चला कि खानदानी व्यक्ति अमीर आदमी को नहीं खानदानी व्यक्ति जमीन होने वाले व्यक्ति को नहीं कहा जाता है खानदानी व्यक्ति उसको कहा जाता है जो अच्छा खाए और अच्छा दान करे और उन्होंने कहा कि दान करके दिखावा न करे वह भी खानदानी की श्रेणी में आता है
इसलिए समाज में गरीब से गरीब आदमी भी खानदानी बन सकता है वह अच्छा खाए अच्छा दान करे दस नोहों की कमाई खाए निश्चित तौर पर उसका जीवन सुखी रहेगा जो दुनियावी खानदानी बनने का प्रयास करेगा वह हमेशा खता खाएगा क्योंकि खानदानी व्यक्ति शो आॅफ नहीं करता वह तो सबसे पिछली पंक्तियों में खड़े होना पसंद करता है और दूसरे का हमेशा भला सोचता है लेकिन आज का युग तो कलयुग को भी पार कर गया जहां बेटा बाप पर हाथ उठाता है उसको गाली देता है उसके खानदान को गाली देता है और दुनिया में सबको संदेश देता है कि वह खानदानी है।