रेप के झूठे मुकदमें दर्ज करने वालों पर कड़ा एक्शन लें डीजीपी ओपी सिंह: एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा खुद डीजीपी ओपी सिंह ने माना कि रेप के बहुत से केस झूठे दर्ज होते हैं
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि डीजीपी ओपी सिंह को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया हरियाणा पुलिस रत्न अवार्ड से नवाजेगी
विश्व हिन्दु तख्त ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज को राष्ट्रीय ज्योतिषी की उपाधि दी
दिल्ली बम ब्लास्ट के विरोध में ATFI के सदस्यों ने जलाया पाकिस्तान का झंडा
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने ब्यान दिया कि रेप के बहुत मुकदमें झूठे दर्ज होते हैं जो एक गंभीर बात है और डीजीपी ओपी सिंह उन अधिकारियों को बर्खास्त कर एफआईआर दर्ज करें और उन्हें जेल भेजें।
वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह को पत्र लिख कर मांग की है कि रेप जैसा घिनौना केस दर्ज होने से 7 पीढ़ियां बर्बाद हो जाती है भले ही कोर्ट आरोपी को बरी भी कर दे। ऐसे पुलिस अधिकारियों को माफ नहीं करना चाहिए जो रेप जैसे झूठे घिनौने मुकदमें दर्ज करते हैं।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह एक ईमानदार पुलिस के जरनल हैं और यदि पूरे देश के तमाम राज्यों के पुलिस महानिदेशक ईमानदारी से ओपी सिंह की तरह कानून का, संविधान का और जनता का सम्मान करें तो राम राज आ जाएगा।
वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त किया जो उन्होंने ओपी सिंह जैसे आईपीएस अधिकारी को हरियाणा का डीजीपी लगाया और जनहित में जहां लोगों के सम्मान की मुहिम छेड़े हुए हैं वहीं गैंगस्टरों, अपराधियों व नशा तस्करों के खिलाफ भी मुहिम छेड़े हुए हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि डीजीपी ओपी सिंह को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया हरियाणा पुलिस रत्न अवार्ड से नवाजेगी।
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जब से ओपी सिंह डीजीपी लगे हैं तब से न केवल लोगों की नजरों में खाकी का सम्मान बढ़ा रहे हैं बल्कि खाकी को भी उसकी ताकत का अंदाजा दिला रहे हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आपी सिंह जैसे पुलिस महानिदेशकों की इस देश को जरूरत है।