विश्व हिन्दु तख्त ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज को राष्ट्रीय ज्योतिषी की उपाधि दी

अनिल विज ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली के बाद बिहार में भी चुनाव घोषित होते ही भविष्यवाणी कर दी थी कि भाजपा मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी

दिल्ली बम ब्लास्ट के विरोध में ATFI के सदस्यों ने जलाया पाकिस्तान का झंडा

डीजीपी ओपी सिंह ने अपना लोहा मनवाया फोर्स आई अलर्ट मोड पर

अंबाला। (ज्योतिकण): विश्व हिन्दु तख्त एवं ब्राहामण महापंचायत के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और वर्तमान बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज को राष्ट्रीय ज्योतिषी की उपाधि दी और कहा कि जल्द ही यह उपाधि उन्हें भेंट की जाएगी।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अनिल विज के कंठ पर मां सरस्वती का सीधा वास है जब राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व दिल्ली में चुनाव घोषित हुए थे तो अनिल विज ने घोषणा कर दी थी कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन राज्यों में भाजपा की सरकार बनेगी और जो भविष्यवाणी अनिल विज ने की थी उनका ज्योतिष इन राज्यों पर स्टीक बैठा था और भाजपा ने इन तीनों राज्यों में जीत हासिल की थी।

ब्राहामण महापंचायत व विश्व हिन्दु तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जिस दिन बिहार का चुनाव घोषित हुआ था उसी दिन हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने प्रैस कांफ्रेंस कर भविष्यवाणी कर दी थी कि बिहार में मोदी व अमित शाह के कुशल नेतृत्व में भाजपा व गठबंधन की सरकार बनेगी और अनिल विज का ज्योतिष आज फिर स्टीक साबित हुआ और बिहार में भाजपा व गठबंधन की सरकार स्पष्ट बहुमत से बनी।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अनिल विज नेक दिल के इंसान हैं वह भी उनसे एमएलए या एमपी बनने का आशीर्वाद लेंगे। अनिल विज राजनीति में जरूर हैं लेकिन उनका संतो जैसा स्वभाव है जिन्होंने अपने लिए नहीं बल्कि प्रदेश व छावनी की जनता के लिए किया और अनिल विज के लिए राजनीति व्यापार नहीं अनिल विज राजनीति नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर करते हैं।

वीरेश शांडिल्य ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को अनिल विज जैसे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता को हरियाणा की राजनीति में वहां रखना चाहिए जहां से गिनती शुरू होती हो।

ब्राहामण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि कोरोना काल को कभी भुलाया नहीं जा सकता और कोरोना काल में दोनों ही मंत्रालय गृह व स्वास्थ्य अनिल विज के पास थे और उन्होंने दिन रात लोगों की सेवा की और खुद गंभीर कोरोना से ग्रस्त होने के बाद भी अस्पताल में दाखिल होकर हरियाणा की पौने तीन करोड़ जनता की फिक्र करते रहे।

वीरेश शांडिल्य ने कहा अनिल विज को राष्ट्रीय ज्योतिष विश्व हिन्दु तख्त ने घोषित किया और यह खिताब उनके निवास पर जाकर दिया जाएगा।