अंबाला। (ज्योतिकण): दैनिक ज्योतिकण के मुख्य संपादक वीरेश शांडिल्य ने बताया कि दैनिक ज्योतिकण वर्ष 1975 में शुरू हुआ था और अब इसका विस्तार करते हुए दैनिक ज्योतिकण अखबार अब करनाल से भी प्रकाशित होगा इसके साथ साथ ज्योतिकण की मासिक कलर मैगजीन भी करनाल से जल्द आरंभ हो रही है।
हरियाणा में बढ़ रहा है तेजी से अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इनेलो का ग्राफ
संदीप सचदेवा आने वाले दिनों में असीम गोयल की मुश्किलें बढ़ा सकता है
वीरेश शांडिल्य ने बताया कि एक समारोह कर ज्योतिकण अखबार का उद्घाटन करनाल से किया जाएगा और जनवरी 2026 से दैनिक ज्योतिकण परिवार ज्योतिकण नाम से कलर मैगजीन शुरू कर रहा है जिसका स्टेटस इंडिया टूडे के मुकाबले का होगा और इस मैगजीन के कुल पेज 50 होंगे और यह मैगजीन उत्तर भारत में उपलब्ध होगी।
दैनिक ज्योतिकण के संपादक वीरेश शांडिल्य ने कहा इसके लिए बकायदा स्टेट हेड, पत्रकार, छायाकार, संपादक नियुक्त किए जाएंगे और करनाल से दैनिक अखबार भी जल्द शुरू होगा इसके लिए कार्यालय का चयन कर लिया गया है और दैनिक ज्योतिकण अखबार का कार्यालय करनाल में होगा।
ज्योतिकण के संपादक वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनका पत्रकारिता में लंबा अनुभव है और आज सरकार से विपरीत चलना आसान नहीं होता क्योंकि सरकार का दबाव मीडिया पर रहने लग गया है लेकिन उनका अनुभव यह है कि सरकार, प्रशासन व जनता में मीडिया एक सेतू का काम करता है।
येलो जर्नलिजम नहीं होना चाहिए किसी की आलोचना हो वह स्वस्थ होनी चाहिए, तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए और पत्रकारिता करते हुए इस बात की परवाह नहीं करनी चाहिए कि उनको नोटिस आएगा या उन पर मानहानि का केस डलेगा।
एक निर्भीक लेखक को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए पत्रकारिता करते हुए आपकी सोच किसी को न्याय दिलाने या जनता की आवाज सरकार या प्रशासन तक पहुंचाने की होनी चाहिए।