वोट चोरी के मुद्दे पर शहर में अंबाला कांग्रेस ने निकाला मशाल मार्च: हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट चोरी के मुद्दे को लेकर अंबाला शहर में कांग्रेस ने मशाल मार्च निकाला। इस विरोध प्रदर्शन में अंबाला कांग्रेस शहरी और ग्रामीण ने मिलकर चुनाव आयोग का पुतला भी फूंका और वोट चोर गद्दी छोड़ के नारों के साथ चोरी की वोटों से प्रदेश में बनी भाजपा सरकार के खिलाफ़ आवाज़ बुलंद की।
भिंडरावाला समर्थको के खिलाफ वीरेश शांडिल्य ने अदालत में बयान दर्जकरवाए
शूटिंग वर्ल्ड कप के गोल्ड मैडल विजेता को अनिल विज ने दी बधाई
दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुई वोट चोरी का विस्तृत खुलासा किया गया कि कैसे ब्राज़ील की महिला के नाम पर चुनाव में वोटों की चोरी हुई।
इसी मुद्दे को लेकर अंबाला कांग्रेस शहरी अध्यक्ष पवन अग्रवाल डिंपी और ग्रामीण अध्यक्ष दुष्यंत चौहान के सांझा नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर के मां अंबिका देवी मंदिर चौंक से मशालें हाथ में लेकर जगाधरी गेट तक विरोध मार्च निकाला।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चोरी की वोटों से प्रदेश में बनी भाजपा सरकार के खिलाफ़ वोट चोर गद्दी छोड़ जैसे नारों से आवाज़ बुलंद की ओर जनता को संदेश दिया कि जो सरकार प्रदेश में भाजपा द्वारा बनाई गई है वो पूरी तरह चोरी की है। इसके बाद जगाधरी गेट चौंक पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर चुनाव आयोग का पुतला भी फूंका।
अंबाला कांग्रेस शहरी अध्यक्ष पवन अग्रवाल डिंपी और ग्रामीण अध्यक्ष दुष्यंत चौहान ने सांझा बयान में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बात का पूरी तरह पर्दाफाश कर दिया है कि हरियाणा सरकार चोरी की वोटों से बनी है लेकिन बावजूद इसके चुनाव आयोग कोई कार्रवाई करने की बजाए मूकदर्शक बना हुआ है।
डिंपी ने कहा कि चुनावों से पहले प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार बनाने का पूरा मन बना चुकी थी, हर जुबां पर अबकी बार कांग्रेस सरकार बनने की बात थी, और जनता ने जोश के साथ मतदान भी किया मगर भाजपा ने वोटों में ऐसा खेल सेट किया की परिणाम में सब बदला हुआ नज़र आया।
चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा चुनाव से पहले सब व्यवस्थाएं भाजपा के पास होने वाला बयान इस बात पर मुहर लगाते है कि भाजपा ने कैसे वोट चोरी की सुनयोजित योजना बना रखी थी जिसका अब कांग्रेस नेता ने पर्दाफाश कर दिया।
बता दें कि इस दौरान परविंदर परी जिला अध्यक्ष अम्बाला कैंटोंनमेंट अशोक मेहता रोहित जैन कुलदीप गुल्लु लक्ष्मी देवी हरजीत बब्बल गुलशन शर्मा किरण राणा वेद बक्शी अशोक सोनी हरमन हैरी जग्गा खैरा तरुण चुघ खुशबीर वालिआ कमल वछाल अमन उप्पल गौरव कुकरेजा विक्रम हरबीर सिंह गुरनाम गामा कप्तान सोढ़ी sanjiv ओबेरॉय प्रदीप टीटू एवम अन्य कांग्रेस के साथिओं सहित हिस्सा लिया.