एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने जून 2021 मीरी पीरी चौक पर आतंकवादी भिंडरावाला का होर्डिंग लगाने पर अंबाला शहर थाना में हरपाल सिंह पाली, रणवीर सिंह फौजी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। वीरेश शांडिल्य ने श्रेया बंसल जज की कोर्ट में बयान दर्ज करवाए।
अनिल विज जैसे मंत्री जनता की गुरुओं की सोच पर चलते हुए सेवा कर रहे है
शूटिंग वर्ल्ड कप के गोल्ड मैडल विजेता को अनिल विज ने दी बधाईएंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज अंबाला शहर अदालत में श्रेया बंसल की कोर्ट में पहुंचे जहां उन्होंने जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक हरपाल सिंह पाली, रणवीर सिंह फौजी, राजिंदर सिंह कालड़ा, रणजीत सिंह, गुनदीप सिंह के खिलाफ अपने वकील सुमित शर्मा, शुभम मल्होत्रा की मौजूदगी में बयान दर्ज करवाए।
वीरेश शांडिल्य ने अदालत को बताया कि 5 जून 2021 को अंबाला पुलिस को शिकायत दी थी कि शहर के मीरी पीरी चौक पर जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक हरपाल सिंह पाली, रणवीर सिंह फौजी व अन्य ने आतंकवादी भिंडरावाला के फोटो लगाकर बोर्ड लगाए हुए हैं और बोर्ड पर लिखा है
जरनैल सिंह भिंडरावाला 20 वीं सदी के संत और फोटो के नीचे लिखा है तस्वीर draundi वैरी नू। वीरेश शांडिल्य ने जज श्रेया बंसल की अदालत में दिए बयानों में कहा की जिस आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला ने भारतीय सेवा के जवानों को मौत के घाट उतारा उसके बोर्ड लगाना देशद्रोह है और समाज का माहौल खराब करने की गहरी साजिश है।
वीरेश शांडिल्य ने अदालत को बताया कि वह पिछले 20 साल से खालिस्तान मुहिम भिंडरावाला की सोच के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं और इसके साथ-साथ बब्बर खालसा जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ जमीनी लड़ाई से लेकर अदालती लड़ाई लड़ रहे हैं और बब्बर खालसा जैसे आतंकी संगठन सहित आतंकवादी भिंडरावाला के खिलाफ पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में कई जनहित याचिकाएं दायर कर चुके हैं जिस पर अहम फैसले आए।
वीरेश शांडिल्य ने अपने बयानों में लिखवाया कि देश वा शहर का माहौल खराब करने वाले रणवीर सिंह फौजी, हरपाल सिंह पाली व अन्य आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
ज्ञात रहे वीरेश शांडिल्य ने 5 जून 2021 को शहर के मीरी पीरी चौक पर जरनैल सिंह भिंडरावाला के फोटो लगाकर होर्डिंग लगाए थे जिस पर वीरेश शांडिल्य ने अंबाला पुलिस को शिकायत दी थी जिस पर अंबाला पुलिस ने अंबाला शहर थाना में हरपाल सिंह पाली, रणवीर सिंह फौजी, रणजीत सिंह, विक्की, मनजीत सिंह मिंटू, गुनदीप सिंह व अन्य के खिलाफ FIR 274 वर्ष 2021 में थाना अंबाला शहर में दर्ज की थी, इस मौके पर तमाम आरोपी जिनमें हरपाल पाली,रणबीर फौजी व अन्य आरोपी ओर उनके वकील मौजूद थे